पूर्वांचल का शातिर गौ तस्कर गिरफ्तार…
तीन साथियों के साथ त्रिलोकपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार…
त्रिलोकपुर सिद्धार्थनगर। पुलिस अधीक्षक विजय ढुल द्वारा अपराध की रोकथाम एंव अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में व महेन्द्र सिंह देव, क्षेत्राधिकारी, डुमरियागंज के कुशल निर्देशन में आज रणधीर कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक, त्रिलोकपुर के नेतृत्व में त्रिलोकपुर पुलिसबल द्वारा परसोहन पुल के पास गौ तस्करी की योजना बना रहे चार शातिर गौ तस्करों को एक ट्रक जिसका नं0 UP 58 T 0441 व एक बोलेरो जिसका नम्बर UP 53 AC 3246 के साथ रात्रि 01:30 बजे गिरफ्तार किया गया । छुट्टा जानवरों की चोरी करने वाले शातिर गौ तस्करों के पास से एक तमंचा दो जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक चाकू बरामद हुआ । जिसमें अभियुक्तों के विरुद्ध थाना त्रिलोकपुर में मु0अ0सं0 106/2020 धारा 401 भादवि0 व मु0अ0सं0 107/2020 धारा 420/467/468/471 भादवि0 व 207 MV ACT व मु0अ0सं0 108/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 109/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया अभियुक्त सद्दीक खां पुत्र मोहक्कम खां के के खिलाफ विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं वही दूसरा साथी अब्बास पुत्र सहजाद के खिलाफ भी विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। गौ तस्कर अभियुक्तों की पहचान सद्दीक खां पुत्र मोहक्कम खां बंजारा निवासी ग्राम जंगल बिहुली टोला बेलौहा थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर ।
सलीम पुत्र बेचू निवासी ग्राम जंगल बिहुली टोला बेलौहा थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर ।
तबरेज उर्फ मो0 सम्स पुत्र कुरबान अली निवासी जंगल बिहुली टोला बेलौहा थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर ।
अब्बास पुत्र सहजाद निवासी धनेवा धनेई थाना कोतवाली जनपद महराजगंज ।को पुलिस ने चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
पत्रकार असदुल्लाह सिद्दीकी की रिपोर्ट…