शिक्षा के मंदिर में चोरों ने मचाया तांडव…
पुलिस बूथ से महज ढाई सौ मीटर की दूरी पर स्थित प्राथमिक विद्यालय में…
चोरों ने घटना को अंजाम देते हुए सरकारी स्कूल के ताले तोड़ दिए…
सिद्धार्थनगर। पकड़ी बाजार में बुधवार की रात मे चोरों ने प्राथमिक विद्यालय के ताले चटका दिये।चोरों ने स्कूल के कमरे मे लगें छत के पंखों व अन्य समान को ले उडे।कन्वर्जन कार्ड मिड डे मील योजना का कार्य चल रहा था।उसी का फार्म लिया जाना था जिसके लिए सुबह जब प्रधानाध्यापिका अंजुम परवीन स्कूल स्टाफ के साथ जब विद्यालय पहुंची तो देखा की स्कूल के तीन कमरे के ताले टूटे पडे़ है छत के पंखे गायब है।घटना की जानकारी विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अंजूम परवीन ने तुरंत अपने संबंधित विभाग व अपने ग्राम प्रधान को दी। प्रधान प्रतिनिधि ने चोरी की सूचना पाते ही स्कूल पहुंचे गये जहा प्रधान प्रतिनिधि ने घटना की जानकारी तुरंत उसका थाने की पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही उसका थाना प्रभारी दिनेश चन्द्र चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लेकर मामले की छानबीन में जुट गये।
आपको बता दे मामला उसका थाना क्षेत्र के पकड़ी बाजार का है जहां पुलिस बूथ से महज ढाई सौ मीटर की दूरी पर स्थित प्राथमिक विद्यालय में बुधवार रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए सरकारी स्कूल के ताले तोड़ दिए। जहां स्कूल के कमरे मे लगें छह पंखों को चोरों ने चोरी कर ले उडे। वही चोरों ने कार्यालय का भी ताला तोड़ने का प्रयास किया जिसमें वह असफल रहे।चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गये कि जिस शिक्षा के मंदिर में बच्चों के भविष्य को संवार आ जाता है उसी को ही अपना निशाना बना बैठे।
पत्रकार असदुल्लाह सिद्दीकी की रिपोर्ट…