अपने ही अपहरण की रची झूठी साजिश…

अपने ही अपहरण की रची झूठी साजिश…

एसओजी टीम व पछायंगांव पुलिस को मिली सफलता…

इटावा/उत्तर प्रदेश-: खुद अपने ही अपहरण की घटना रचने वाले युवक को पुलिस ने महज छह घंटे में गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ पुलिस को झूठी सूचना देने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में एएसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह, सीओ सिटी एस एन वैभव पांडेय व सीओ जसवंतनगर उत्तम सिंह के नेतृत्व में पछायगांव थानाध्यक्ष गगन कुमार गौड़, एसओजी प्रभारी सत्येंद्र यादव व सर्विलांस प्रभारी बीके सिंह ने इस मामले का खुलासा किया है। मामला दरअसल पछायगांव थाना क्षेत्र के दंगलीपुरा गांव का है। आठ जून को इस गांव के आशाराम ने अपने २० साल के बेटे दिग्विजय सिंह उर्फ कल्लू के लापता होने की सूचना थाना पुलिस को दी। गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी। उसी दिन शाम को आशाराम ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे ने कॉल व मैसेज करके बताया कि अपहरणकर्ता उससे फिरौती मांग रहे हैं। पुलिस की टीमों ने सर्विलांस की मदद से जानकारी जुटा कर मंगलवार रात करीब ९ बजे तक दिग्विजय की लोकेशन का पता लगा लिया और महज छह घंटे के अंदर भरथना चौराहे से बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष के अनुसार दिग्विजय ने बताया कि उस पर गांव के ही एक व्यक्ति को उधार के १० हजार रुपये देने थे और उसे अपने खर्च के लिए भी रकम की जरुरत थी। इसीलिए उसने खुद के अपहरण की कहानी बनाई थी। झूठी सूचना देकर गुमराह करने के आरोप में पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा है।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…