सपा उठाएगी जनता व डॉक्टरों के उत्पीड़न की आवाज़…

सपा उठाएगी जनता व डॉक्टरों के उत्पीड़न की आवाज़…

सपा नेताओं ने डॉक्टरों से वार्ता के बाद लिया निर्णय…

मुजफ्फरनगर मैं स्वास्थ्य विभाग द्वारा डॉक्टरों को उत्पीड़न वाले फरमान से गली मोहल्लों में जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं दे रहे डॉक्टर पिछले 2 दिन से हड़ताल पर है,डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने के बाद जनता भारी परेशानी का सामना कर रही है, मरीजो को इलाज न तो सरकार दे पा रही है ओर न अपने अपने क्षेत्रों में मरीजो को सुविधा देने वाले डॉक्टरों को सुविधाएं देने दे रही है, डॉक्टरों की हड़ताल से बनी विकट स्थिति पर आज सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने आज डॉक्टरो के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता कर उनकी परेशानियो को जाना, डॉक्टर हारून रशीद व डॉक्टर जमशेद
डॉ जावेद, डॉ नाजिश फारूकी, डॉ नितिन प्रताप, डॉ अबरार इलाही, डॉ ज़ाहिर हसन डॉ अब्दुल अलीम, डॉ अशोक महेंद्रू, डॉ सुनील शर्मा, डॉ रिहान, डॉ महताब डॉ काजी खुर्रम आदि अनेक चिकित्सक
ने डॉक्टरों को दिए जा रहे अजीब फरमान से अवगत कराया सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट, ने कहा कि डॉक्टरों पर अजीब फरमान थोपकर उनको इलाज न देने के लिए मजबूर किया जा रहा है इस स्थिति में डॉक्टरों के साथ ही जनता का सीधा उत्पीड़न हो रहा है उन्होंने इस मामले में सपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रशासन से वार्ता करने का निर्णय लिया इस दौरान वरिष्ठ सपा नेता साजिद हसन,डॉ नूर हसन सलमानी, आदि मौजूद रहे।

पत्रकार कबीर रिज़वान अली की रिपोर्ट…