राशन के लिए 14 महीने से भटक रहा जरूरतमंद कोटेदारों की मनमानी…
एसडीएम पल्लवी मिश्रा को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की…
मोहनलालगंज/लखनऊ मोहनलालगंज तहसील के अंतर्गत आने वाले कई गांव में कोटेदारों की मनमानी के चलते जरूरतमंदों को राशन नहीं मिल पा रहा है जहां एक ओर सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि जरूरतमंद लोगों को राशन मिल सके वही राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील के अंतर्गत आने वाले भददी खेड़ा निवासी सुशील कुमार पुत्र स्वः बंशीलाल को पिछले 14 महीनों से राशन नहीं मिल पा रहा है।
इतना ही नहीं सुशील कुमार के पिता स्वः बंशीलाल के नाम पर बने राशन कार्ड ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा अनुचित लाभ लेकर जनक कुमारी पत्नी राम सजीवन के नाम से जारी कर दिया गया और ग्राम सिर्स की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानदर सुषमा यादव के पति पंकज यादव ने पीड़ित व्यक्ति से राशन कार्ड बनवाने के नाम पर तीन सौ रूपये भी ऐंठ लिए। और लगातार पिछले 14 महीने से टालता चला आ रहा है। पीड़ित सुशील कुमार पुत्र स्वः बंशीलाल ने उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज पल्लवी मिश्रा को प्रार्थना पत्र देकर राशन कार्ड दिलवाने और जिम्मेदारी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की माँग की।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…