कस्बे व विद्यालय के सामने शराब की दुकान होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश…

कस्बे व विद्यालय के सामने शराब की दुकान होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश…

जबकि योगी सरकार कस्बों से दूर शराब की दुकान खोलने का दिया था आदेश जिम्मेदार बने मूकदर्शक…

मोहनलालगंज/लखनऊ आबकारी विभाग के अधिकारी नियम कानून को ताक पर रखकर सरकारी खजाना भरने में लगे हैं राजधानी लखनऊ मोहनलालगंज कस्बे में नियमों को ताक पर रखकर शराब की दुकानें खोली जा रही हैं। जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से की लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं।मोहनलालगंज के देवकली विद्यालय के ठीक सामने नियमो को ताक पर रखकर शराब का ठेका खुल गया। विद्यालय के ठीक सामने शराब ठेका खुलने से बच्चों पर इसका कितना विपरीत असर पड़ेगा। लेकिन बड़े-बड़े रसूखदार लोगों के दबाव में प्रशासन नतमस्तक है फिर चाहे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों या बच्चों और युवकों के मन पर विपरीत असर पड़े। विभाग के अधिकारियों न तो मंदिर-मस्जिद की परवाह है और न ही अस्पतालों और शिक्षण संस्थानों की।आबकारी नियम के तहत धार्मिक स्थल, स्कूल, लाइब्रेरी, मंदिर, हॉस्पिटल से बार, शराब, भांग, बीयर की दुकान कम से कम 500 मीटर दूर हो। पहले यह दूरी उपरोक्त स्थानों से 1000 मीटर थी। नियम के तहत मलिन बस्ती में शराब की दुकान नहीं खुलेगी, लेकिन मोहनलालगंज में इन सब नियमों को ताक पर रख कर शराब की दुकानें चलाई जा रही हैं। बड़े-बड़े रसूखदारो के आगे प्रशासन पूरी तरह से नतमस्तक है।

संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…