न्यायालय सुरक्षा मे लगे पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को दिया गया प्रशिक्षण…
श्रावस्ती/उत्तर प्रदेश आज दिनांक 09.06.2020 को पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह के निर्देशानुसार पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में अपर पुलिस अधीक्षक बी सी दूबे की अध्यक्षता में न्यायालय सुरक्षा में लगे अधिकारी/कर्मचारीगणों को न्यायालय सुरक्षा के दृष्टिगत सामाजिक दूरी का पालन करते हुए प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें आर आई रेडियो निरीक्षक राजन अनेजा, प्रज्ञान निरीक्षक राकेश चन्द्र द्वारा पुलिस कर्मियों को सुरक्षा के उपकरण HHMD,DFMD, हैण्ड सेट आदि की हैंडलिंग के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई साथ ही साथ सुरक्षा के दृष्टिगत अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल करने के लिए कर्मियों को ड्रोन की हैंडलिंग के बारे में जानकारी दी गई।
तत्पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित सभी कर्मचारियों को बताया गया कि कोरोना वैश्विक महामारी का प्रकोप चल रहा है। इसलिए सभी लोग मास्क ग्लब्स का प्रयोग करते हुए सतर्क रहकर ड्यूटी करने तथा संदिग्ध वस्तुओं/व्यक्तियों/वाहनों आदि की निरंतर चेकिंग करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक विनोद सिंह, प्रभारी फायर सर्विस वीरेंद्र कुमार गौड़ सहित 60 पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
पत्रकार मुजम्मिल अहमद की रिपोर्ट…