सीओ एसडीएम ने वांचे लाला को कोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया…
मथुरा। कोविड 19 महामारी में समुदायिक भोजनालय तहसील किचिन के समापन पर एसडीएम गोवर्धन सीओ गोवर्धन ने गरीब असहाय मजदूर वर्ग आदि की मददगार लोगों को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
विदित हो कि कोरोना महामारी के चलते 25 मार्च से सम्पूर्ण देश मे लॉक डाउन लागू किया गया था जिसके अंतर्गत तमाम गरीब,असहाय, मजदूर वर्ग आदि लोगों को खाने पीने की दिक्कतें सामने आ गई जिसको लेकर जनपद मथुरा में भी यही स्थिति रही ऐसे में प्रशासनिक स्तर पर प्रत्येक तहसील में सामुदायिक भोजनालय तहसील किचिन चालू की गई तो समाजसेवियों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया और खाद्य सामग्रियों के भंडार खोंल दीये।
इसी तारतम्य में द लक्ष्य वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल उर्फ वांचे लाला ने रिकॉर्ड तोड़ सूखी खाद्य सामग्री के साथ छः सौ पैकिट खाना प्रतिदिन के अलावा आवश्यकता अनुसार हर सम्भव मदद की ।
वांचे लाला के द्वारा की गई निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य समाज के लिए एक उत्कृष्ट उदाहरण है जिसने लोगों का दिल जीत लिया तो विरोधी भी वांचे लाला के कार्य से प्रभावित हुए व तारीफ करते नजर आने लगे।
आज जब गोवर्धन सामुदायिक भोजनालय तहसील किचिन का समापन किया गया तो एसडीएम गोवर्धन राहुल यादव व क्षेत्राधिकारी गोवर्धन जितेन्द्र कुमार ने वांचे लाला को बुला कर कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया व द लक्ष्य वेलफेयर सोसायटी व उसके अध्यक्ष वांचे लाला के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर प्रमुख सन्त हरिओम बाबा , एसडीएम गोवर्धन राहुल यादव, क्षेत्राधिकारी गोवर्धन जितेन्द्र कुमार तहसीलदार गोवर्धन पवन प्रकाश पाठक, नायव तहसीलदार सतीश चंद्र लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष हरिओम गौतम व मंत्री पवन कुमार, के साथ समस्त तहसील स्टाफ़ व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।
संवाददाता अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…