आखिर किस शिकारी के हाथ से निकला घायल हिरन…
ग्रामीणों की मदद से घायल हिरन को वन विभाग डुमरियागंज को सौंपा…
त्रिलोकपुर सिद्धार्थनगर। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के मझौआ गांव निवासी बबलू चौहान रविवार दोपहर अपने घर से गांव के पास स्थित दिनेश सिंह के बगीचे की तरफ जा रहे थे। जैसे ही बगीचे के समीप पहुँचे तो देखा घायल अवस्था में एक हिरण पड़ा हैं । उन्होने शोर मचाया शोर सुनकर गांव के आदित्य चौहान , शौभावती , प्रदीप , तारबाबू व ऋतिक मौके पर पहुंच गये और हिरण को लेकर गांव के पास आयें । इसकी सूचना लोगों ने ग्राम प्रधान संजय सिंह को दी । मौके पर पहुँचे ग्राम प्रधान ने सूचना वन विभाग डुमरियागंज को दी । कुछ देर बाद फारेस्ट गार्ड अनिल द्विवेदी रोडगार्ड राम शब्द गिरी , जय शरण व रामू को लेकर पहुंच गये और हिरण को देखा उसके पीठ पर घाव का गहरा निशान था । फाॅरेस्टर ने पशु डाक्टर वेद प्रकाश को बुलाकर हिरण का इलाज कराया । उसके बाद घायल हिरन को लेकर वन चौकी चंद्रदीप घाट चले गये ।
ग्रामीणों ने बताया कि बीते चार दिनो से इस बगीचे के आसपास तीन हिरण को देखा गया था जिसमें से एक आज घायल अवस्था में मिला हैं , दो का पता नही चल पा रहा हैं ।
पत्रकार असदुल्लाह सिद्दीकी की रिपोर्ट…