*अनलाॅकःसुस्त हुआ जिला प्रशासन, कोरोना पाॅजिटिव के अंतिम संस्कार में उमडी भीड*
*नगर पंचायत अध्यक्ष सहित बडी संख्या में परिवार को किया होम क्वारंटीन*
*बीमारी में हुई मौत कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव*
*मथुरा।* अनलाॅक होते ही जिला पुलिस प्रशासन भी सुस्त हो गया है।दिल्ली के मैट्रो हास्पीलट से कोरोना पाॅजिटिव का शव परिजनों को सौंप दिया।परिजन शनिवार को शव को लेकर राया आ गये। प्रतिष्ठित परिवार होने के चलते अंतिम संस्कार दर्शनों के लिए बडी संख्या में लोग जुटे। अगर प्रतक्षदशियों की बात पर यकीन किया जाए तो शनिवार की शाम 4.5 बजे सादाबाद रोड स्थित ऐलानी शमषानगृह पर हुए अंतिम संस्कार में बडी संख्या में लोग शामिल हुए। मैट्रो हास्पीटल में इलाज करा रहे राया के 45 वर्षीय व्यक्ति का सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया था। जब तक कोरोना की रिपोर्ट आती मरीज की मौत हो गई। रिपोर्ट का इंतजार किये बिना ही शव हास्पीटल से परिजनों को सौंप दिया गया। शव को लेकर परिजन राया आ गये। मृतक सभ्रांत परिवार से थे, जैसे ही यह खबर कस्बे में फैली बडी संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। नाते रिश्तेदार भी आये। बिना किसी सुरक्षा के अंतिम संस्कार किया गया।पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और वर्तमान में नगर पंचायत प्रतिनिधि भी अंतिम संस्कार में सामिल हुए।इसी तरह दूसरे सभ्रांत लोग भी पहुंचे।यहां तक तो सब कुछ ठीक रहा।सुबह रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई। इसके बाद जिला प्रशासन हडकंप मच गया।स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच गई। एसडीएम जग प्रवेश भी पहुंच गये। सादाबाद रोड पर बडे ऐरिया को सील कर दिया गया।एसडीएम ने जब स्थानीय लोगों से इस बारे में जानकारी हासिल की तो वह भी चैंक गये।जब लोगों ने उन्हें बताया कि करीब 200 से 250 लोग अंतिम संस्कार में सामिल हुए एसडीएम सकते में आ गये। इस बारे में उन्होंने थाना प्रभारी राया सूरज प्रकाश शर्मा से भी बात की इस दौरान एसडीएम जग प्रवेश खासे नाराज दिखे।
*बीमारी में हुई मौत कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव*
सादाबाद रोड के 45 वर्ष व्यक्ति काफी समय से बीमार चल रहे थे।जिनका दिल्ली के मैट्रो हॉस्पिटल में उपचार चल रहा था। जिनकी शनिवार को मौत हो गई रिपोर्ट आने से पूर्व ही मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।सादाबाद रोड, बलदेब रोड की गुप्ता कालोनी ,टीचर्स कालोनी,बैंक गली सहित राया क्षेत्र के बाजारों को बंद कराया गया है।अंतिम संस्कार में शामिल हुए लोगो की जांच में जुटी पुलिस’मृतक के अंतिम संस्कार में सैकड़ों लोग एकत्रित हुए थे।जांच रिपोर्ट आने के बाद पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच है।मृतक के परिजनों सहित दाह संस्कार में शामिल हुए लोगो को ढूंढकर होम क्वारेन्टीन कराया जा रहा है। दाह संस्कार में सामिल हुए लोगों की नींद उडी हुई है।अंतिम संस्कार में सािमल हुए लोगों से मांगी जा रही डिटेल जो लोग अंतिम संस्कार में सामिल हुए उनसे डिटेल मांगी जा रही है।लोगों से अनुरोध किया गया है कि वह नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत राया के नंबर पर अपनी डिटेल भेजें जिससे उनकी भी टेस्टिंग कराई जा सके।