सशस्त्र सीमा बल 43 वाहिनी ने सीमा चौकी खुनुवा से दो सौ किलोग्राम छुहारे के साथ भारतीय तस्कर को किया गिरफ्तार…
खुनुवा सिद्धार्थनगर।सशस्त्र सीमा बल 43 वाहिनी सिद्धार्थनगर की सीमा चौकी खुनुवा के जवानों ने भारत नेपाल सीमा पर एक भारतीय तस्कर, को गिरफ्तार किया है भारतीय तस्कर रंजन गुप्ता पुत्र रामू गुप्ता, गाँव मतरैया थाना-ढेबरुआ, जिला-सिद्धार्थनगर को अवैध रूप से मोटरसाइकिल द्वारा नेपाल से भारत 200किलोग्राम छुहारे की तस्करी करते समय सीमा स्तम्भ संख्या 554/1(51)के पास भारतीय क्षेत्र में गिरफ्तार किया ।
जब्त किए गए छुहारे एवं मोटरसाइकिल के साथ तस्कर को सीमा शुल्क कार्यालय खुनुवा, जिला- सिद्धार्थनगर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया । सीमा शुल्क कार्यालय ने जब्त किये गए छुहारे, एवं मोटरसाइकिल की कुल कीमत 1,20,000/-रुपये आकी गई है।
इस दौरान 43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी खुनुवा की पेट्रोलिंग पार्टी में मुख्य/आरक्षी ए०साथिया राज, आरक्षी दिनेश चौधरी व अमित कुमार शामिल रहे।
43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के उप- कमान्डेंट मनोज कुमार ने बताया कि,भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये गस्ती , नाका, पेट्रोलिंग के माध्यम से नियमित रूप से निरन्तर प्रयासरत है, जिससे कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाले अपराधों और तस्करी पर पूर्ण रूप से रोकथाम किया जा सके ।
पत्रकार असदुल्लाह सिद्दीकी की रिपोर्ट…