दैवीय शक्ती से लगी नीम के हरे पेड़ में आग पीपल रहा सुरक्षित…
क्षेत्र के लोग मान रहे इसे चमत्कार…
बाराबंकी l प्राप्त जानकारी के अनुसार हरख रेंज के कोठी थाना क्षेत्र के कुत्तू पुर गाँव में दैवीय शक्ती से आग लग गई ग्रामीणों का मानना है कि गाँव में भुंईया बाबा और बड़े बाबा का स्थान है जहां पर एक नीम और एक पीपल का पेड़ था जिसके चारों तरफ किसानों ने मेंथा की पेराई करने हेतु ईंधन के रूप में सरसों का अवशेष रखा था और विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को बारिश हो रही थी कि अचानक नीम के पेड़ में आग लग गई और हरा पेंड़ जलकर गिर गया साथ में लगा पीपल का पेड़ आज भी सुरक्षित बचा हुआ है और वहीं किसानों द्वारा लगाया गयाईंधन भी सुरक्षित बच गया जिसे देखने के लिए सैकड़ों लोग इकठ्ठा हो गए जिसकी सूचना कोठी पुलिस औऱ वन विभाग को दी गई जिसमें कोठी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया लेकिन विश्व पर्यावरण के दिवस पर वन विभाग का कोई भी कर्मचारी नही पहुंचा इस सम्बन्ध में जब क्षेत्रीय वन अधिकारी संजय श्रीवास्तव के सरकारी नम्बर सम्पर्क किया गया तो उनका नंबर नहीं लगा l
पत्रकार शैलेंद्र सिंह पटेल की रिपोर्ट…