इस साल मनाया जाने वाला पर्यावरण दिवस पिछले सालों से अलग होगा…
रामनगर/नैनीताल विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन स्टॉप सेंटर नैनीताल की,केंद्र प्रशासक, मनोवैज्ञानिक / परामर्शदाता,पेरा लीगल पर्सनल,केस वर्कर,आदि पर्यावरण की सुरक्षा व अपने आने वाली पीढ़ियों के लिए साफ सुथरा वातावरण प्रदान करने के लिए पेड़ रोपण करते हुए।
केंद्र परामर्शदाता द्वारा बताया गया कि
इस साल मनाया जाने वाला पर्यावरण दिवस पिछले सालों से अलग होगा. इस वर्ष लॅाकडाउन की वजह से काफी मात्रा में प्रदूषण कम हो गया है।पिछले वर्षों तक जहां हम पर्यावण को लेकर अधिक चिंता में थे इस साल हमारी चिंताएं थोड़ा कम है क्योंकि वातावरण शुद्ध हो गया है। इसलिए इस बार का पर्यावरण दिवस पिछले वर्षों से अलग होगा।
हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है।विश्व पर्यावरण दिवस को मनाए जाने के पीछे उद्देश्य है पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाना है।
वरिष्ठ पत्रकार समीम दुर्रानी की रिपोर्ट…