पर्यावरण दिवस के अवसर पर न्याय पंचायत महिगावां के समस्त शिक्षकों ने…

पर्यावरण दिवस के अवसर पर न्याय पंचायत महिगावां के समस्त शिक्षकों ने…

“वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ” की भावना को साकार करते हुए वृक्षारोपण किया…

पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज दिनांक 5 जून 2020 को विकास क्षेत्र बी0के0टी0 की न्याय पंचायत महिगावां के समस्त शिक्षकों ने “वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ” की भावना को साकार करते हुए वृक्षारोपण किया। विकास क्षेत्र बी0के0टी0 के खंड शिक्षा अधिकारी श्री सतीश कुमार त्रिपाठी द्वारा वृक्षारोपण कर सेल्फी भेजने वाले समस्त शिक्षकों को वर्चुअल प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय टिकरी की सहायक अध्यापिका श्रीमती नेहा सिंह द्वारा किया गया।न्याय पंचायत महीगवां के शिक्षक दीपक मिश्रा,निशा सिंह , मो0 कमरूल इस्लाम,मो0 लुकमान,चंद्रिका मंजरी,संतोष साहू,संगीता,दीप्ति, ऊषा सिंह,आराधना मिश्रा,मेनका त्रिवेदी ,नीलम मदेशिया,पंकज तिवारी, ममता ,दीपा मौर्य,,नीलिमा, अमित कुमार,प्रेम प्रकाश आदि ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।कार्यक्रम के दौरान ए0आर0पी0 ज्ञानेन्द्र शंकर त्रिपाठी, रीना त्रिपाठी और अनुराग सिंह राठौर।
निशा सिंह के कुशल संचालन से आयोजित हुआ।

“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट…