गोपाल खेड़ा युवक के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर 35 लोगों के लिए गए सैंपल…
सीएचसी अधीक्षक द्वारा रिपोर्ट आने तक क्वॉरेंटाइन रहने की सलाह…
मोहनलालगंज/लखनऊ: देश में लगातार फैल रहे कोरोना वायरस महामारी को रोकने में शासन प्रशासन के कड़ी मेहनत के बाद भी दिन प्रतिदिन हजारों की संख्या में कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं वही मोहनलालगंज क्षेत्र के गोपालखेड़ा गाँव में युवक की कोरोना संक्रमित रिपोर्ट आने के बाद युवक को अस्पताल में भर्ती कराया दिया गया था। जिसके बाद गुरुवार को मोहनलालगंज के गोपालखेड़ा गाँव में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुँची। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना संक्रमित शिवम विश्वकर्मा के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए और साथ ही रिपोर्ट आ जाने तक होम क्वारंटाईन रहने को कहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक मोहनलालगंज ज्योति कामले ने बताया कि गोपालखेड़ा गाँव में रहने वाले 35 लोगों के सैंपल लिए गए। रिपोर्ट आने तक उन्हें क्वारंटाईन रहने की सलाह दी है।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…