गल्ला नही बांटा तो कार्ड धारकों ने किया कोटेदार के घर किया प्रदर्शन…

गल्ला नही बांटा तो कार्ड धारकों ने किया कोटेदार के घर किया प्रदर्शन…

बंडा/शाहजहांपुर-जनपद के क्षेत्र बण्डा गांव खखरा बुजुर्ग निवासी रामप्रताप, रामचंद्र, रामसरन, नत्थू लाल, मथुरा प्रसाद, पूनम देवी, कृष्णपाल, यशपाल, बागीश, जमुनादीन, अजीत, चाँद मियां ने बताया के उसके कोटेदार अब्दुल हसन ने पिछले माह 78 कार्ड धारकों के अंगूठे लगवाने के बाद केवल एक किलो चना दद दिया और कह दिया कि अगले महीने चावल दिया जाएगा कि । लेकिन जब इस माह का कोटा वितरण शुरू किया भी तो 4 किलो यूनिट के हिसाब से गल्ला देने को राजी हुआ तो लोगों ने गल्ला पूरा देने और बाकी कार्डधारकों का पूरा करने को कहा। इस पर कोटेदार ने गला बांटना बंद कर दिया । लोगों का आरोप है कि कोटेदार ने कहा कि 4 किलो यूनिट के हिसाब में गल्ला लेना चाहते हो तो ले जाओ वरना मैं राशन नहीं बांटूगा । इसी बात को लेकर गांव के लोगों ने कोटेदार के घर हंगामा करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया । कोटेदार अब्दुल हसन ने बताया पिछले माह 5 किलो यूनिट के हिसाब से मैंने गल्ला बांटा था गल्ला कम पड़ जाने से 78 कार्ड धारकों का गला छूट गया ।
मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों को किये जाने के बाद भी कोटेदार ने लोगों को गल्ला वितरित नहीं किया । जिसके बाद कार्ड धारक मायूस होकर अपने घर चले गए । कोटेदारों की गल्ला वितरण को लेकर चल रही मनमानी में कहीं न कहीं प्रशासन की भी मिलीभगत प्रतीत हो रही है क्योंकि उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद भी राशन वितरण नही किया गया।

पत्रकार दीपक कुमार की रिपोर्ट…