जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पूरे कासगंज नगर का किया गहन निरीक्षण। सोषल डिस्टेंस का पालन कराने के दिये निर्देष…
कासगंज: कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण के लिये जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सुषील घुले द्वारा जनपद का प्रतिदिन निरंतर भ्रमण व निरीक्षण जारी है। इसी क्रम में आज पूरे कासगंज नगर का भ्रमण करते हुये मैन मार्केट एवं कन्टेनमेंट जोन गंगेष्वर काॅलोनी एवं विभिन्न स्थलों व बार्डर पर पहुंच कर बैरीकेटिंग एवं पुलिस सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निर्देष दिये कि प्रत्येक दषा में सोषल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिष्चित कराया जाये।
कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर जिले के समस्त बाजारों की दुकानें नई व्यवस्था के अनुसार प्रातः 9 बजे से शाम 8 बजे तक सोमवार, बुद्ववार व शुक्रवार को एक तरफ की तथा मंगलवार, गुरूवार व शनिवार को दूसरी तरफ की खुल रही हैं। आवष्यक सेवाओं को छोड़कर रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक किसी भी व्यक्ति व वाहन का आवागमन निषिद्व है। जनपद में धारा 144 लागू है।
जिलाधिकारी ने मार्केट का निरीक्षण करते हुये निर्देष दिये कि दुकानदार, ग्राहक और सभी लोग मास्क/गमछा जरूर पहनें। दुकानों पर भीड़ न लगायें। सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करें। दुकानों पर हैण्डवाष और सैनेटाइजर की व्यवस्था रखें। निर्धारित नियमों और शर्तों का पालन करते हुये दी गई सुविधाओं का लाभ उठायें। दुकानों पर भीड़ होने या निर्देषों की अवहेलना होने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। कन्टेनमेंट जोन में आवागमन पूर्णतः निषिद्व रहे। जनसामान्य को आवष्यक वस्तुयें, दवायें व खाद्यान्न होम डिलीवरी के माध्यम से उपलब्ध करायें। सभी लोग कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सतर्कता बरतें और नियमों का पालन करें।
—————–
किसान भाई अपना गेहूं शीघ्र क्रय केन्द्रों पर लायें। 15 जून तक होगी गेहूं की खरीद।
कासगंज: जनपद में गेहूं खरीद हेतु पीसीएफ के 43, खाद्य विभाग के 07 तथा राज्य कर्मचारी कल्याण निगम के 02 सहित कुल 52 क्रय केन्द्र संचालित हैं। जिनमंे 15 जून 2020 तक जनपद के किसानों से गेहूं की खरीद की जायेगी। गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1925 रू0 प्रति कुन्टल निर्धारित है। सभी क्रय केन्द्रों पर बोरे पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।
उक्त जानकारी देते हुये जिला खाद्य विपणन अधिकारी विजय कुमार ने किसान भाईयों से अनुरोध किया है कि शीघ्र अपना पंजीकरण कराकर नजदीकी क्रय केन्द्र पर गेहूं लाकर विक्रय करें और अपनी फसल का भरपूर लाभ उठायें। गेहूं क्रय केन्द्रों पर किसी भी समस्या/सहायता के लिये खाद्य विभाग के टोल फ्री नं0 18001800150 व जनपद के कन्ट्रोल रूम नं0 05744-247007 व 9627735799 पर संपर्क कर सकते हैं। किसान भाई अपना बैंक खाता सीबीएस बैंक में ही खुलवायें व आईएफएससी कोड भरने में सावधानी बरतें। जिससे गेहंू मूल्य का तुरंत भुगतान आपके खाते में किया जा सके।
————-
अस्थि विसर्जन हेतु अब 20 के स्थान पर 30 व्यक्तियों को अनुमति।
कासगंज: अस्थि विसर्जन हेतु गढ़मुक्तेष्वर एवं सोरों जी के लिये राजस्थान से उत्तर प्रदेष विषेष बस चलाने की अनुमति देने सम्बन्धी शासनादेष में एक बस में अधिकतम 20 व्यक्तियों के स्थान पर अब अधिकतम 30 व्यक्ति तथा एक अस्थि कलष के साथ अधिकतम 02 व्यक्ति की शर्त के साथ कुल 15 अस्थि कलष से सम्बन्धित 30 व्यक्तियों को अनुमति प्रदान कर दी गई है।
उक्त जानकारी देते हुये अपर जिला मजिस्ट्रेट ए0के0श्रीवास्तव ने सभी सम्बन्धितों से अपेक्षा की है कि शासन के उक्त आदेष का अनुपालन सुनिष्चित किया जाये।
———–
जिले के 01,33,293 मोबाइलों में डाउनलोड हुआ आरोग्य सेतु एप।
कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह ने समस्त नागरिकों से आह्वान किया है कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप अवष्य डाउनलोड करें। यह एप कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे का आंकलन करने में सहायक है और आपके आसपास मौजूद संक्रमित लोगों के बारे में अलर्ट जारी करता है। इस एप के द्वारा स्वयं आप अपना मूल्यांकन भी कर सकते हैं।
जिले में अब तक 01 लाख, 33 हजार, 293 मोबाइलों पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड किया जा चुका है। आप भी मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कर कोरोना संक्रमण से स्वयं भी बचें और अन्य लोगों को भी बचायें।
———-
संविदा पर होगी सफाई कर्मी की तैनाती।
कासगंज: जनपद न्यायालय, कासगंज में एक अंषकालीन सफाई कर्मी की संविदा के आधार पर 31 मार्च 2021 तक के लिये सफाई कार्य हेतु तैनाती की जायेगी। 18 से 35 आयु वर्ग के 5वीं पास इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र 04 जून 2020 तक कार्यालय केन्द्रीय नजारत, जनपद न्यायालय, कासगंज मंे प्रस्तुत कर दें। साक्षात्कार 05 जून को प्रातः 10 बजे, जनपद न्यायालय, कासगंज में होगा।
उक्त जानकारी अध्यक्ष चयन समिति/विषेष न्यायाधीष एससी/एसटी एक्ट कासगंज द्वारा दी गई है।
———
पषुपालक पषुओं के कान में टैग लगवाकर योजनाओं का लाभ लें।
कासगंजः पषुपालन विभााग द्वारा पषुपालकांे के पषुओं को एक स्थायी पहचान प्रदान किये जाने के लिए पषुओं के कान में छल्ला(टैग) डाले जाने का कार्य षुरू किया जा रहा है। जिससे पषुओं को पषुपालन विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली चिकित्सा, टीकाकरण, बधियाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, पषुधन बीमा आदि की सुविधा का अभिलेखीकरण किया जायेगा और पषु के चोरी होने/खोने पर ढूंढने में मदद मिलेगी। उक्त के अतिरिक्त समय-समय पर सरकार द्वारा प्रदान किये जाने वाली सुविधाओं/विभिन्न योजनाओं का लाभ भी पषुपालकों को मिल सकेगा।
पषुपालन विभाग द्वारा कासगंज के पषुपालकों से अपील की गई है कि वे अपने पषुआंे को छल्ला (टैग) लगवाकर पषुपालन विभाग की योजनाओं तथा सरकार द्वारा दी जाने वाली पषुपालन संबंधी सुविधाओं का लाभ उठायें।
———-
दिव्यांगजन सषक्तिरण हेतु 12 श्रेणियों में राज्य पुरूस्कारों की व्यवस्था। शीघ्र आवेदन करें।
कासगंज: दिव्यांग सषक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों हेतु 12 विभिन्न श्रेणियों में राज्य पुरूस्कारों की व्यवस्था की गई है। भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष 03 दिसम्बर को विष्व दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर दिव्यांगजन व्यक्तियों/दिव्यांगता के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं जिला व प्रदेष स्तरीय स्वैच्छिक संस्थाओं को राष्ट्रीय पुरूस्कार प्रदान किये जाते हैं। जिसके लिये सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सषक्तिकरण विभाग, भारत सरकार, नई दिल्ली की वेबसाइट डिसेबिलिटी एफेअर्स डाॅट जीओवी डाॅट इन के अनुसार पात्र दिव्यांगजन आवेदन कर सकते हैं। जनपद कासगंज के पात्र दिव्यांगजनों के आवेदन पत्र विकास भवन स्थित जिला दिव्यांगजन सषक्तिकरण कार्यालय में 15 जुलाई 2020 तक जमा किये जायेंगे।
जिला दिव्यांगजन सषक्तिकरण अधिकारी ज्ञान देवी ने बताया कि राज्य पुरूस्कारों हेतु 12 विभिन्न श्रेणियों की पात्रता के अनुसार दक्ष दिव्यांग कर्मचारी/स्वनियोजित दिव्यांगजन के लिये पुरूस्कार। दिव्यांगजन हेतु सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता तथा सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेंट अधिकारी या एजेंसी के लिये सेवायोजकों को पुरूस्कार। दिव्यांगजन के निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति तथा सर्वश्रेष्ठ संस्था के लिये पुरूस्कार। प्रेरणाश्रोत हेतु पुरूस्कार। दिव्यांगजन के जीवन सुधारने के लिये सर्वश्रेष्ठ अनुसंधान या उत्पाद विकास के लिये पुरूस्कार। दिव्यांगजन हेतु बाधामुक्त वातावरण के सृजन हेतु सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिये पुरूस्कार। दिव्यांगजन को पुनर्वास सेवायें प्रदान करने वाले सर्वश्रेष्ठ जिले के लिये पुरूस्कार। सर्वश्रेष्ठ सृजनषील दिव्यांग वयस्क व्यक्तियों एवं सर्वश्रेष्ठ बालक/बालिका हेतु पुरूस्कार। सर्वश्रेष्ठ ब्रेलप्रेस के लिये पुरूस्कार। दिव्यांगजन के लिये सर्वोत्तम अनुकूल वेबसाइट हेतु पुरूस्कार। सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ियों के लिये पुरूस्कार। दिव्यांगजन के सषक्तिकरण हेतु कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी के लिये राज्य स्तरीय पुरूस्कार की व्यवस्था की गई है।
———-
अनु0जाति हेतु स्वतः रोजगार, दुकान निर्माण व लाण्ड्री एवं ड्राई क्लीनिंग योजना संचालित।
कासगंज: उ0प्र0 अनु0जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा अनु0जाति के गरीब परिवारों के आर्थिक उत्थान हेतु स्वतः स्वरोजगार योजना, नगरीय क्षेत्र में दुकान निर्माण योजना तथा लाॅन्ड्री एवं ड्राई क्लीनिंग योजना तथा सिलाई/टेलरिंग योजना संचालित है।
स्वतः रोजगार योजना में 15 लाख रू0 तक की परियोजनाओं में 10 हजार रू0 अनुदान, योजना लागत का 25 प्रतिषत मार्जिन मनी ऋण 04 प्रतिषत वार्षिक ब्याज दर पर तथा शेष धनराषि बैंक ऋण के रूप में प्रदान की जाती है। नगरीय क्षेत्र दुकान निर्माण योजना मंे 78 हजार रू0, जिसमें 10 हजार रू0 अनुदान तथा शेष ब्याजमुक्त ऋण है। लान्ड्री एवं ड्राई क्लीनिंग योजना में एक लाख व दो लाख की परियोजनायें हैं। जिनमें 10 हजार रू0 अनुदान तथा शेष धनराषि ब्याजमुक्त ऋण के रूप में दी जाती है। सिलाई/टेलरिंग योजना षाॅप योजना संचालित है, जिसकी लागत दो लाख रू दस हजार रू अनुदान एवं दस हजार रू0 बिना ब्याज का ऋण होता है। ऋण की अदायगी छः समान किस्तो में की जायेगी।
उक्त जानकारी देते हुये जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास)/ जिला प्रबन्धक शंकर लाल ने बताया कि इच्छुक एवं पात्र अनुसूचित जाति के अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र आॅनलाइन कराकर ग्रामीण क्षेत्र में सम्बन्धित ब्लाक कार्यालय एवं नगरीय क्षेत्र के आवेदन प्रह्लादपुर पर विकास भवन के कक्ष संख्या 62 में स्थित कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
———–
प्रवासी श्रमिकों पर नजर रखने के लिये निगरानी समितियां सक्रिय। प्रवासी श्रमिकों को निःषुल्क वितरित किया जा रहा है खाद्यान्न।
कासगंज: कोरोना कोविड-19 महामारी से बचाव एवं रोकथाम हेतु लगातार प्रयास जारी हैं। वर्तमान में अन्य जनपदों/प्रांतों से जनपद कासगंज के प्रवासी श्रमिक/व्यक्ति जनपद में आ रहे हैं। जिन्हें स्वास्थ्य परीक्षण के बाद लक्षण रहित होने पर होम क्वारेन्टाइन किया जा रहा है। ऐसे व्यक्ति होम क्वारेन्टाइन का कड़ाई से पालन करना सुनिष्चित करें। जिला पंचायतराज विभाग द्वारा समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम निगरानी समितियों की बैठकों का आयोजन कर निरंतर आवष्यक दिषा निर्देष दिये जा रहे हैं। प्रवासी मजदूरों को प्राथमिकता के साथ निःषुल्क खाद्यान्न वितरण कराया जा रहा है।
जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह के निर्देषानुसार एडीएम ए0के0 श्रीवास्तव द्वारा समस्त एसडीएम, सीओ तथा तहसीलदार, प्रभारी निरीक्षक एवं खण्ड विकास अधिकारी व सम्बन्धित थानाध्यक्ष की हर क्षेत्र में अलग अलग टीमें गठित हैं इन्हंे प्रतिदिन 10 से 15 ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर होम क्वारेंटाइन व्यक्तियों को चैक करने की जिम्मेदारी दी गई है। अगर कोई व्यक्ति होम क्वारेन्टाइन का उल्लंघन करेगा तो उसके विरूद्व तत्काल महामारी अधिनियम के अंतर्गत कड़ी कार्यवाही की जायेगी। टीमें निगरानी समितियों की गतिविधियों को भी चैक करते हुये सुनिष्चित करेंगी कि क्वारेन्टाइन हुये व्यक्तियों को खाद्यान्न समय से उपलब्ध हो और कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। सभी व्यक्तियों को अपने मोबाइलों में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराने हेतु प्रेरित करेंगी।
ग्राम निगरानी समितियों को निर्देषित किया गया है कि प्रवासियों पर सतर्क नजर रखें। क्वारेन्टाइन हुये प्रवासी अपने घर के अलग कक्ष में रह कर मास्क, गमछे से मुंह ढके रहें। प्रवासी के घर में अन्य व्यक्ति का प्रवेष प्रतिबन्धित रहेगा। घर के एक व्यक्ति को बाहर आने जाने की अनुमति होगी। ऐसे परिवार नियमों का उल्लंघन न करें। गर्भवती महिलाओं, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय रोगियों तथा बुजुर्गों को क्वारेन्टाइन हुये व्यक्ति से अलग रहने की सलाह दी जाये। आषा वर्कर ऐसे घरों में नियमित पहुंच कर परिवारजनों मंे खांसी, बुखार जैसे लक्षणों की जानकारी लेती रहें।
पत्रकार मुकेश यादव की रिपोर्ट…