शिक्षक संघ 15 जून को महामंत्री आवास पर उपवास करेगा…
उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्तमान समय में चल रही महामारी के समय सभी शिक्षकों,प्रधानाचार्यो एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वेतन भुगतान करने के दिशा निर्देश के बाद भी जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर नगर तथा लेखा अधिकारी द्वारा वेतन काटने की प्रक्रिया की शिकायत के संबंध में 15 जून 2020 को महामंत्री आवास पर उपवास करेगा इस संबंध में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री हरिश्चंद्र दीक्षित ने बताया कि अधोहस्ताक्षरी द्वारा दिनांक 1-4-20, 9-4 -20,17-4-20 एवं 24-4-20 के पत्र द्वारा विवरण कर कतिपय प्रधानाचार्यो ,शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का वेतन काटने की शिकायत करते हुए वेतन के भुगतान की मांग की थी परंतु अभी तक वेतन भुगतान न होने के कारण मा०मुख्यमंत्री मा० उप मुख्य मंत्री,प्रमुख सचिव एवं जिलाधिकारी महोदय को पुन: अनुस्मारक पत्र प्रेषित किया जा रहा है। जिसमें गणेश शंकर विद्यार्थी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजेंद्र कुमार मिश्रा का फरवरी 2020 का काटा गया वेतन भुगतान किया जाए,मोहन विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गोविंद नगर के प्रधानाचार्य संत कुमार दीक्षित का जनवरी 2020 को रोका गया वेतन भुगतान किया जाए ,फेयर कमेटी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुबोध कुमार कटियार का विगत 35 माह का रोका वेतन भुगतान किया जाए, बिल्हौर इंटर कॉलेज बिल्हौर के प्रवक्ता सुरजीत सिंह का दिसंबर 2019 जनवरी ,फरवरी,व मार्च 2020 का वेतन भुगतान किया जाए,आदर्श बालिका हायर सेकेंडरी स्कूल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दिनेश कुमार का दिसंबर 2019 जनवरी 2020 का काटा गया वेतन भुगतान किया जाए, श्री गांधी विद्यापीठ इंटर कॉलेज घाटमपुर के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजेश कुमार का अप्रैल,मई,जून 2019 का काटा गया वेतन भुगतान किया जाए तथा मोहन विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गोविंद नगर कानपुर के सहायक लिपिक पंकज कुमार का 2 वर्ष से अवरुद्ध वेतन भुगतान नहीं किया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…