स्टेरिंग फेल होने से ट्रैक्टर ट्राली पलटी,3 की मौत…
शाहजहांपुर– शाहजहांपुर जनपद के थानाक्षेत्र कांट में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक बड़ा हादसा हो गया। यहां ट्रैक्टर ट्राली पलटने से पिता पुत्र और मासूम बेटी की मौत हो गयी।जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है।घटना कांट थाना क्षेत्र के बरेंडा गांव के पास की है जहां टिकवापुर के रहने वाले कमलेश ट्रैक्टर ट्राली से अपने परिवार सहित अपनी रिश्तेदारी से लौट रहे थे तभी ट्रैक्टर का स्टेरिंग फेल हो गया जिसके चलते ट्रैक्टर खाई में पलट गया। ट्रैक्टर ट्राली पर सवार कमलेश उसका पुत्र और बेटी की ट्राली के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसके परिवार के ही तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
पत्रकार दीपक कुमार की रिपोर्ट…