बाला जी मंदिर खीरों में बूंदी व शर्बत का भक्तो ने चखा प्रसाद…
बाहरी भक्तों को रोककर सोशल डिस्टेंशन में मिले दर्शन व बांटा गया प्रसाद…
रायबरेली 2 जून। जेष्ठ माह के आखिरी बड़े मंगलवार को अतरहर रोड पर स्थित मेहंदीपुर बाला जी सरकार मंदिर खीरों में शर्बत व बूंदी के विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमे रोड से आने जाने वाले हजारो भक्तो ने प्रसाद को चखा। ज्ञात हो कि हर साल मंदिर संस्थापक बिन्दा प्रसाद सोनी, सेवक संजू सोनी व भक्तो के सौजन्य से यह विशाल भण्डारा आयोजित होता है, लेकिन कोरोना महामारी के इस लॉक डाउन में इस बार वैसा भंडारा आयोजित नहीं हो सका। मंदिर चेयरमैन एसके सोनी व संयोजक पिन्टू की माने तो भीषण महामारी के चलते बाहरी भक्तो को नही बुलाया गया और सोशल डिस्टेंशन को ध्यान में रखते हुए इस बार भक्तो को मंदिर दर्शन व प्रसाद वितरण में विशेष सावधानी बरती गई। इस मौके पर संतोष दीक्षित, विमल गुप्ता, रिशू गुप्ता, धीरज, अभिषेक, मनोज, प्रमोद यादव सुंदरियां खेड़ा व अतुल पांडेय, पत्रकार एसके सोनी, सद्दीक खान, पिंटू सोनी, बबलू, अतुल पांडेय, आन्नद अग्निहोत्री, डॉ सचान, अंकित सोनी, सोमू गुप्ता, पंकज गुप्ता, पवन गुप्ता सहित दर्जनों लोगों का सहयोग प्राप्त हुआ।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट…