देशी, विदेशी मदिरा, बीयर तथा भांग की फुटकर दुकानों सहित माॅडल शाॅप्स के वार्षिक व्यवस्थापन (वर्ष 2020-21) के लिए द्वितीय चरण की ई-लाटरी प्रक्रिया की तिथियों संशोधित कर 04-06 जून 2020 निर्धारित की गयी…
लखनऊ 2 जून। देशी, विदेशी मदिरा, बीयर तथा भांग की फुटकर दुकानों सहित माॅडल शाॅप्स के वार्षिक व्यवस्थापन (वर्ष 2020-21) के लिए द्वितीय चरण की ई-लाटरी प्रक्रिया की तिथियों संशोधित कर 04-06 जून 2020 निर्धारित की गयी है।
यह जानकारी देते हुए आबकारी आयुक्त पी0 गुरू प्रसाद ने बताया कि कोविड-19 महामारी के संक्रमण की रोकथाम हेतु सम्पूर्ण देश में किये गये लाकडाउन के कारण आवेदकों द्वारा धरोहर धनराशि के बैंक ड्राफ्ट तथा शपथ-पत्रों की नोटरी कराने आदि कार्योें में कठिनाई आने के कारण द्वितीय चरण की ई-लाटरी में आॅनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि समय-समय पर परिवर्तित की गयी थी।
श्री प्रसाद ने बताया कि द्वितीय चरण में आॅनलाइन आवेदन करने की तिथि 04 जून, 2020 को समय 05ः00 बजे निर्धारित की गयी है। इसके साथ ही आॅनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण 04 जून, 2020 को सायं 05ः00 बजे से 05 जून, 2020 को अपरान्ह 02ः00 बजे तक किया जायेगा तथा ई-लाटरी 06 जून को प्रातः 11ः00 बजे से, जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित स्थल पर की जायेगी।
आबकारी आयुक्त ने बताया कि ई-लाटरी प्रक्रिया निर्धारित तिथि पर लखनऊ, आगरा, प्रयागराज, कानपुर तथा अयोध्या मंडल में पूर्वान्ह 11ः00 बजे से 01ः00 बजे तक, बरेली, मेरठ, देवीपाटन, मुरादाबाद, मिर्जापुर तथा झांसी मंडल में अपरान्ह 01ः00 बजे से 03ः00 बजे तक, अलीगढ़, सहारनपुर, बस्ती, चित्रकूटधाम, आजमगढ़, वाराणसी तथा गोरखपुर मंडल में अपरान्ह 03ः00 बजे से 05ः30 बजे तक सम्पन्न होगी।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट…