मनोनीत सभासदों का हुआ शपथग्रहण समारोह…
उत्तर प्रदेश कासगंज के अमापुर नगर पंचायत अमांपुर में उप्र के लिए शासन द्वारा मनोनीत किए गये सभासद श्री भगवान सिंह, श्री प्रकाश चन्द्र (पीसी वर्मा), श्री राजू गुप्ता का आज कार्यालय नगर पंचायत में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, इस अवसर पर विधायक अमांपुर श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह जी, अमापुर नगर पंचायत अध्यक्ष कमांडो चांद अली के साथ बैठक की .
पत्रकार मुकेश यादव की रिपोर्ट…