बड़े मंगल पर लगा कोरोना का ग्रहण, गुमान तारापुर वाले मिस किया भंडारे की पूड़ी-सब्जी और छोले-चावल…
कोविड-19 चलते नहीं हुआ भंडारे का आयोजन लोगों ने घरों में की पूजा कर लोगों को बाटा प्रसाद…
बाराबंकी-जनपद बाराबंकी के थाना रामनगर अंतर्गत ग्राम गुमान तारापुर में कोरोना महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन में किसी भी तरह के धार्मिक अनुष्ठानों को अनुमति नहीं दी गई. लिहाजा भंडारे में मिलने वाली पूड़ी-सब्जी और छोले-चावल लोगो ने मिस किया।
हर साल जेठ के महीने का इंतज़ार गुमान तारापुर के लोगों का रहता था ।लेकिन इस बार कोविड-19 चलते नहीं हुआ भंडारे का आयोजन लोगों ने घरों में की पूजा कर लोगों को बाटा प्रसाद।
जेठ का महीना इस महीने में जितने भी मंगल पड़ते हैं।हर तरफ चहल-पहल रहती थी, लेकिन इस साल गुमान तारापुर की सड़कों पर मंगलवार को होने वाली गहमागहमी गायब रही.।
समाजसेवी कमल कुमार “रवि” ने कहा बड़े मंगल पर दो तरह से भंडारे का आयोजन किया जाता था। एक तो वो जिनकी कोई मनोकामना पूर्ति की मन्नत हो और दूसरे वो जो जनसेवा में ऐसा करते थे. ऐसे लोग चंदा जमा करके भंडारे का आयोजन करते थे.मनोकामना पूरी होने के लिए बड़ी संख्या में लोग बड़े मंगल पर भंडारे लगाने के लिए मन्नत रखते हैं.। समाजसेवी कमल कुमार रवि समाज सेवी कमलेश,जयसीराम ,राम कैलाश,नवनीत सिंह रहें मौके पर मौजूद।
संवादाता- कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…