*यमुना में डूबी मां के साथ नहाने गई बेटी,दो बेटों को ग्रामीणों ने बचाया*

*यमुना में डूबी मां के साथ नहाने गई बेटी,दो बेटों को ग्रामीणों ने बचाया*

*दशहरा पर मां के साथ नदी में नहाने गये थे बच्चे*

*मानसी गंगा में स्नान कर रहे लोगों को चेतावनी देकर छोड़ा*

*मथुरा।* दशहरा पर गांव से मां के साथ नदी में स्नान करने गये भाई बहन इकठ्ठा घर नहीं लौट सके। मां के साथ यमुना स्नान कर रहे तीनों बच्चे मां से अलग हो गये और गहरे पानी में चले गये।तीनों बच्चों को नदी में बहता देख कोहराम मच गया। गांव से और आसपास के गांवों के लोग भी यहां वहां नदी मे स्नान कर रहे थे। ये लोग नदी किनारे के गांवों के ही थे इस लिए इनमें से कुछ तैरना जानते थे।बच्चों को बहता देख मां ने रोना पीटना शुरू कर दिया।जो ग्रामीण तैराना जानते थे वह यमुना के गहरे पानी में उतर गये और तीनों बच्चों को बचाने का प्रयास किया।इस बीच दो बच्चों को बचा लिया लेकिन एक बच्ची गहरे पानी में चली गई। घटना की सूचना इस बीच पुलिस को भी दे दी गई थी।पुलिस ने अपने गोताखोरों को बच्ची को ढूंढने के लिए लगाया है।एसएसआई हरिओम त्यागी का कहना है कि यमुना नदी में डूबी किशोरी की तलाश में गोताखोर लगे हुए हैं।वृंदावन व मथुरा से गोताखोरों को बुलाया गया।
जबकि उसके दो भाइयों को ग्रामीणों ने बचा लिया है।टैंटीगांव क्षेत्र के गांव ओहावा निवासी राजकुमार शर्मा की पत्नी राजकुमारी सोमवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे गंगा दशहरा के अवसर पर पास में ही यमुना नदी में स्नान करने के लिए पुत्री ऊषा (14), पुत्र दीपक (16) व रूपकुमार (12) के साथ गई थी। यमुना में नहाने के दौरान ऊषा व उसके भाई दीपक और रूपकुमार अचानक गहरे पानी में चले गए और बहने लगे।पास में ही नहा रहे लोगों ने डूबते दोनों भाइयों को तो बचा लिया,लेकिन किशोरी गहरे पानी में डूब गई।

फोटो परिचय-गोवर्धन में गंगा दशहरा को मानसी गंगा में स्नान करते लोग।

फोटो परिचय-दशहरा पर यमुना में स्नान करने गये बच्चों के डूबने की सूचना पर पहुंचे ग्रामीण।
*संवाददाता अमित गोस्वामी की रिपोर्ट*