आगरा के ब्लॉक बरौली अहीर के गाँव बहेटा में ntpc के अधिकारियों ने किसानों को जेल भेजने की धमकी दी…
हंगामा देख कर सभी किसान एकजुट हो गये,औऱ उन्होंने पावर ग्रिड के अधिकारियों को गाली गलौज करने का विरोध किया…
आगरा/उत्तर प्रदेश आगरा के ब्लॉक बरौली अहीर के गाँव बहेटा में ntpc के अधिकारियों ने किसानों को जेल भेजने की धमकी दी है। आपको बताते चलें कि कल परसों आँधी तूफान और तेज बारिश के कारण किसानों के खेतों में खड़े ntpc के टावर के टूट जाने से गाँव बहेटा के किसानों के खेतों में खड़ी दलहन उरद मूंग और अन्य सब्जियों को भारी मात्रा में नुकसान हुआ है।जब वहाँ ntpc के अधिकारी पहुंचे तो किसानों ने अपने नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा की माँग की तो ntpc के अधिकारी भड़क गए।और किसानों से गाली गलौज करने लगें और किसानों को जेल भिजवाने की धमकी दी है।इधर खबर लगते ही किसान नेता श्यामसिंह चाहर व सोमवीर यादव भी किसानों के पास पहुंच गए।हंगामा देख कर सभी किसान एकजुट हो गये। औऱ उन्होंने पावर ग्रिड के अधिकारियों को गाली गलौज करने का विरोध किया।किसान और पावर ग्रिड के अधिकारियों ने टकराव होने से बाल-बाल बचा किसान हरेंद्र सिंह भगवान सिंह तोमर एनटीपीसी के जीएम आरएन सिंह एजीएम मिश्रा ने किसानों को दी गाली उस पर हुआ हंगामाकिसान नेता श्याम सिंह चाहर व सोमवीर यादव ने एनटीपीसी का अधिकारियों पर आरोप लगाया एनटीपीसी के अधिकारियों दलालों ने मिलकर किसानों के हाईटेंशन लाइनों के लट्ठों में और जमीन अधिग्रहण में करोड़ों रुपए का घोटाला किया है इसकी जांच एडीएम फाइनेंस योगेंद्र कुमार के द्वारा की जा रही है वह जांच 5 महीने से जांच चल रही है परंतु उसका फैसला नहीं किया गया उसको हटाने का तुरंत पर्दाफाश किया जाएकिसान भगवान सिंह दे एनटीपीसी का अधिकारियों पर आरोप लगाया पहले भी मेरे बेटे को फर्जी मुकदमे के तहत हरेंद्र सिंह को जेल भिजवा दिया था इन्होंने कई बार किसानों को आश्वासन दिया कि हम मुकदमा वापस ले लेंगे जिला अधिकारी के आगे भी कहा था कि मुकदमा वापस ले लेंगे परंतु आज तक किसानों के मुकदमे वापस नहीं लिए इस वजह से क्षेत्र में भारी रोष व्याप्त हैभगवान सिंह,दाताराम तोमर,बनबारी लाल प्रधान कमलेश तोमर,राम स्वरूप,पृथ्वी सिंह, रिंकु शर्मा,के पी तोमर ,हरेन्द्र सिंह ,भूदेव सिंह आदि किसान मौजूद रहे।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट…