कोरोना महामारी के बीच महंगाई की मार,महंगा हुआ LPG सिलेंडर…
दिल्लीः कोरोना वायरस महामारी के बीच दिल्ली समेत दूसरे मेट्रो शहरों में एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ाई गई है। गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर पर दिल्ली में 11 रुपये 50 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। ये सिलेंडर अब 593 रुपये में मिलेगा, फरवरी के बाद से एलपीजी सिलेंडर की कीमत में ये पहली बार इजाफा किया गया है. नई कीमतें 1 जून यानी आज से लागू हो गई हैं।
दिल्ली के अलावा मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में भी आज से नई कीमतें लागू हो रही हैं. कोलकाता में एक सिलेंडर की कीमत में 31.50 रुपये का इजाफा किया गया है जिसके बाद यहां नई कीमत 616 रुपये हो गई है।जबकि मुंबई में भी दिल्ली की तरह ही 11.50 रुपये बढ़ाये गये हैं. चेन्नई में एक सिलेंडर पर 37 रुपये बढ़ाए गये हैं, जिसके बाद यहां नई कीमत 606.50 रुपये पहुंच गई है।
सिलेंडर की कीमत में ये बढ़ोतरी ऐसे वक्त में की गई है जब राजधानी दिल्ली और मुंबई सबसे ज्यादा कोरोना वायरस की मार से जूझ रही है।मार्च से यहां तमाम आर्थिक गतिविधियां बंद चल रही थीं, जिन्हें हाल ही में खोला गया है।मुंबई में तो अब भी पाबंदियां जारी हैं. दूसरी तरफ तमाम लोगों की नौकरियां भी चली गई हैं. ऐसे में सिलेंडर की कीमत में उछाल से लोगों के बजट पर भी असर पड़ेगा।
द इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की तरफ बताया गया है कि मई महीने में दिल्ली के अंदर एलपीजी सिलेंडर की रिटेल कीमत 744 रुपये से घटकर 581.50 रुपये हो गई थी. लेकिन अब अंतरराष्ट्रीय कीमतों में उछाल आया है, जिसके चलते सिलेंडर की कीमत में 11.50 रुपये का इजाफा किया गया है।
हाल ही में कोरोना संकट से उबरने के लिये वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जब आर्थिक पैकेज का ऐलान किया तो उन्होंने ये भी बताया था कि हमने प्रधानमंत्री कल्याण योजना के तहत लोगों को प्रत्यक्ष सहायता प्रदान की है, जिसमें लोगों को 5 महीने के लिए मुफ्त घरेलू गैस और मुफ्त भोजन दिया जा रहा है।यानी सरकार ने मदद के तौर पर फ्री गैस सिलेंडर देने का भी ऐलान किया है,लेकिन जिन ग्राहकों को सब्सिडी नहीं मिलती है,उन्हें घरेलु गैस के लिए अब ज्यादा कीमत चुकानी होगी।
संवाददाता सुहैल मारूफ की रिपोर्ट…