श्रीपाल (पति) ने पत्थर मारकर हत्या कर दी…
दिनांक 31.05.2020 को वादी श्री बबलू पुत्र हीरे निवासी कासमपुर थाना सम्भल जनपद सम्भल ने थाना चन्दौसी पर लिखित सूचना दिया कि वादी की पुत्री सीमा की शादी करीब 13 वर्ष पूर्व श्रीपाल पुत्र रामफल निवासी बुद्धनगर खण्डवा थाना चन्दौसी जनपद सम्भल के साथ हुयी थी। वादी की पुत्री सीमा की दिनांक 31.05.2020 को श्रीपाल (पति) ने पत्थर मारकर हत्या कर दी।
इस सूचना पर थाना चन्दौसी पर मु0अ0सं0 212/2020 धारा 302 भादवि बनाम श्रीपाल उपरोक्त के विरूद्व अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियोग में नामित अभियुक्त श्रीपाल को पुलिस हिरासत में लेकर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट…