अहिल्याबाई होल्कर के जन्मदिवस पर किया गया माल्यार्पण…
जिलाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा अभिलाष चन्द्र कौशल ने बताया कि रानी अहिल्याबाई किसी बड़े राज्य की रानी नहीं थीं…
लेकिन अपने राज्य काल में उन्होंने जो कुछ किया वह आश्चर्यचकित करने वाला है…
ऊंचाहार/रायबरेली सादे का बाजार स्थित रानी अहिल्याबाई होल्कर के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा नेता अभिलाष चन्द्र कौशल जिलाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा ने पहुंच कर वहां पर रानी अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया! इस सबंध में जिलाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा अभिलाष चन्द्र कौशल ने बताया कि रानी अहिल्याबाई किसी बड़े राज्य की रानी नहीं थीं,लेकिन अपने राज्य काल में उन्होंने जो कुछ किया वह आश्चर्यचकित करने वाला है।वह एक बहादुर योद्धा और कुशल तीरंदाज थीं।उन्होंने कई युद्धों में अपनी सेना का नेतृत्व किया और हाथी पर सवार होकर वीरता के साथ लड़ीं। कुशल शासिका ,कुशल नेतृत्व ,हिंदू धर्म की एकता एवं अखंडता के लिए सबको आह्वान करना, तीर्थ स्थलों पर मंदिरों का निर्माण करना धर्मशाला एवं कुआं का निर्माण कराया ! भारत में जिन महिलाओं का जीवन आदर्श वीरता त्याग तथा देशभक्त के लिए सदा याद किया जाता है उनमें रानी अहिल्याबाई होल्कर का नाम प्रमुख है!इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता जितेंद्र सिंह अरखा समाजसेवी,अभिषेक वर्मा सभासद, विनीत कौशल,रीना पाल,रंजीत सरोज आदि ने रानी अहिल्याबाई होल्कर को श्रद्धासुमन अर्पित किया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…