नियमों का उल्लंघन करने में कोई कसर नहीं छोड रहे दुकानदार- ईओ…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: भरथना प्रशासनिक सख्ती के बाबजूद भी लाॅकडाउन के दौरान कुछ दुकानदार विपरीत दिशा में दुकानें खोलकर नियमों का उल्लंघन करने में कोई कसर नहीं छोड रहे हैं। प्रशासन ने ऐसे हठधर्मी दुकानदारों व बिना मास्क के घूम रहे 11 लोगों पर कार्यवाही करके 1700 रूपया जुर्माना वसूला।
नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी रामआसरे कमल ने बताया कि कोविड-19 के अन्तर्गत लाॅकडाउन में उपजिलाधिकारी इन्द्रजीत सिंह के द्वारा प्रतिदिन एक-एक दिन छोडकर दायीं-बायीं ओर की दुकानें खोलने के लिए आदेशित किया गया था। उक्त नियम व सोशल डिस्टेंसिंग का बखूबी पालन कराने के लिए पालिका व पुलिस टीम प्रतिदिन बाजार में निरीक्षण कर रही है। शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान कस्बा के मुहल्ला गली गोदाम में श्रीनाथ बर्तन भण्डार, अमरनाथ अग्रवाल, मोना स्वीट्स हाउस जवाहर रोड, बालूगंज में पटू खां, नीलू पुत्र सुलेमान सिंह, अभिषेक कुमार पुत्र सुभाष कुमार, मनीष कुमार पुत्र उमेश चन्द्र पोरवाल हनुमान गली आदि दुकानदारों का विपरीत साइड में दुकान खोलने तथा नीलू पुत्र राम सिंह नि0 अछल्दा, रजत पुत्र सुनील नि. नगला जयलाल, चिण्टू पुत्र हरीशंकर विश्नोई नि0 आजाद रोड समेत कुल 11 लोगों पर नियमों का उल्लंघन करने की कार्यवाही करके 1700 रूपये का जुर्माना वसूला गया। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार विशाल सिंह यादव, चौकी इंचार्ज राजेन्द्र सिंह, रामजी भदौरिया, अरविन्द रावत, अमित कुमार पोरवाल आदि कर्मचारियों की मौजूदगी उल्लेखनीय रही।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…