मुज़फ्फरनगर में फिर फूटा कोरोना बम, 12 नए मरीज: बुजुर्ग महिला के परिवार के पाए गए सभी संक्रमित…
मुज़फ्फरनगर में कोरोना बम फूट गया है। शुक्रवार को 134 लोगो की जांच रिपोर्ट आई है जिनमे 12 पॉजिटिव मिले है |जिले में अब कोरोना संक्रमित की संख्या 47 हो चुकी है |इसमें सबसे चिंता की खबर ये है कि आज जो 12 लोग संक्रमित मिले है,उनमे से 11 उस महिला के परिवार से सम्बंधित है जिस महिला की दो दिन पहले मृत्यु हो गयी थी। महिला दक्षिणी खालापार की निवासी थी। बताया जाता है कि जनपद में कोरोना के मरीजों की संख्या में एक बार फिर तेज़ी के साथ बढोतरी हुई है। अब यह संख्या बढ़कर 47 हो गई है। दक्षिणी खालापार के 11 लोग एक साथ बढ़े है। इससे पूर्व नगर के मौहल्ला दक्षिणी खालापार में जहां एक कोरोना संक्रमित के होने की पुष्टि हुई थी। तो वहीं ककरौली के किसान इंटर काॅलेज में क्वाॅरंटाईन किये गये प्रवासी पांच मजदूर कोरोना संक्रमित पाये गये थे। जिले में एक बार फिर 12 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के साथ ही यह संख्या बढकर 47 हो गई है। 15 दिन पहले तक यह संख्या शून्य थी, लेकिन 15 दिनो में ही कोरोना के मरीजो की संख्या यहां बढ़कर 47 पहुंच गई। शुक्रवार को 12 नये मरीज मिलने के साथ ही यहां हडकम्प मच गया। मरीजो को तत्काल ही मुजफ्फरनगर मेडिकल काॅलेज ले जाकर आईसोलेट कराया गया। विभाग ने ट्वीट करके जानकारी दी कि अब जनपद में 47 मरीज हो गये है। इनमे 1 की मौत हो चुकी है
पत्रकार कबीर रिज़वान की रिपोर्ट…