डीएम व एसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण…

डीएम व एसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण…

बहराइच 28 मई। जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डा. विपिन कुमार मिश्र ने जिला कारागार बहराइच का निरीक्षण कर कारागार प्रशासन द्वारा बन्दियों को मुहैय्या करायी जा रही सुविधाओं, कारागार की साफ-सफाई के साथ निरूद्ध बन्दियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाये जाने हेतु की गयी व्यवस्थाओं का विस्तृत जायज़ा लिया। इससे पूर्व जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जेल प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर आजीवन कारावास की सजा पाये हुए बन्दियों की समय पूर्व रिहाई के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पाकशाला, बैरक संख्या 10 ए,बी व सी, बैरक 3 ए,बी,सी,डी व बैरक 4 ए,बी कारागार अस्पताल, महिला बैरक, बाल बैरक सहित अन्य बैरकों का संघन निरीक्षण कर जायज़ा लिया। कारागार अस्पताल के निरीक्षण के दौरान अस्पताल के चिकित्सक डा. मृत्युंजय पाठक से दवा आदि की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी। निरीक्षण के दौरान कारागार की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाएं संतोषजनक पायी गयी। डीएम व एसपी नेे जेल प्रशासन के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पूरी सजगता और सतर्कता बनाये रखें।
जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट प्रशिक्षु आई.ए.एस. सूरज पटेल, प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी/जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, करागार अधीक्षक ए.एन. त्रिपाठी, जेलर बी.के. शुक्ल, डिप्टी जेलर अखिलेश कुमार व एस.के. त्रिपाठी, चिकित्सक मृत्युंजय पाठक व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
संवाददाता-कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…