लॉकडाउन की स्थिति से निपटने के लिए 1000 की सहायता राशि भेजी गई…

लॉकडाउन की स्थिति से निपटने के लिए 1000 की सहायता राशि भेजी गई…

इटावा/उत्तर प्रदेश-: कोविड-19 के दृष्टिगत लॉकडाउन के कारण उत्पन्न स्थिति से निपटने हेतु प्रवासी श्रमिको को राशन किट एवं 1000/ रू. की सहायता राषि उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रवासी मजदूरों के राशन कार्ड बनवाने हेतु सर्वे कर सूचना निर्धारित सभी बिन्दुओ पर तत्काल उपलब्ध कराये जाने, राशन किट वितरण हेतु पात्र सभी परिवार/व्यक्ति का मोबाइल नम्बर, खाता संख्या एवं आधार नम्बर फार्म में अवष्य अंकित किये जाने के निर्देश दिये।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी जे0बी0िंसंह ने विकास भवन के आडीटोरियम में अधिकारियो के साथ आयेजित समीक्षा बैठक में दिये। उन्होने कहा कि कच्ची खाद्य सामग्री किट व 1000/- रू. की आर्थिक सहायता प्रवासी श्रमिक परिवार के भरण-पोषण सहायतार्थ उपलब्ध करायी जायेगी। उक्त सहायता पाने हेतु वह व्यक्ति पात्र होगें जो उसी ग्राम के निवासी हो, बाहर से आने के पश्चात होम कोरंटाइन में रहे हो और वह कहां से आये है, का पूरा विवरण ग्राम निगरानी समिति तथा क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा प्रमाणित किया जायेगा। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में भी वही व्यक्ति पात्र होगा जिन्हें मोहल्ला निगरानी समिति तथा स्थानीय निकाय द्वारा नामित अधिकारी द्वारा प्रमाणित किया गया हो, ग्राम व शहरी क्षेत्र के ऐसे व्यक्ति जिनके पास अपने परिवार के भरण पोषण की सुविधा नही है, को 1000/ रू.प्रति व्यक्ति प्रति माह उपलब्ध कराये जाने के निर्देश शासन द्वारा दिये गये हैं
जिलाधिकारी ने बताया कि शासनादेश संख्या 381 में उल्लिखित श्रमिको में उन व्यक्तियों/श्रमिको को सम्मिलित नही किया जायेगा जिन्हें शासनादेश सं0 198 दि0 24 मार्च 2020 के अनुपालन में नगर विकास विभाग /पंचायती राज/ग्राम विकास तथा श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत कर राज्य सरकार द्वारा सहायता उपलब्ध करायी गयी जा चुकी है।
जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियो/खण्ड विकास अधिकारियो को निर्देशित किया है कि उनके क्षेत्र में बाहर से आये प्रवासी श्रमिकों की सूचना निर्धारित फार्म मेंं सभी बिन्दुओं को पूर्ण रूप से भरकर तत्काल उपलब्ध कराया जाये, फार्म भरते समय ध्यान रहे कि केई भी कालम खाली न छोडा जाये तथा प्रवासी श्रमिक का मोबाइल नम्बर, आधार नम्बर एवं उसका खाता संख्या संबंधित सत्यापन अधिकारी द्वारा अवश्य भरवाये जाये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर, अपर जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी दीन दयाल वर्मा,परियोजना निदेशक डीआरडीए उमाकान्त त्रिपाठी, उप निदेशक कृषि ए0के0सिंह, जिला कृषि अधिकारी अभिनन्दन सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी ,समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…