पीजीआई के कोरोना वार्ड में ड्यूटी खत्म कर घर पहुंचे योगेश वर्मा का हुआ स्वागत…
भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधांशु सिंह ने कोरोना योद्धा के सम्मान में बजाई ताली…
मोहनलालगंज/लखनऊ पूरे देश में फैली कोरोना महामारी से निपटने के लिए हमारे कोरोना योद्धा अपनों से दूर रह कर देश की सेवा में लगे हैं। ये कोरोना योद्धा कई दिनों तक अपनों से मिल भी नहीं पाते हैं और निरंतर कोरोना महामारी से निपटने में देश की मदद करते रहते हैं। ऐसे ही एक कोरोना योद्धा योगेश विश्वकर्मा अपने घर वालों से दूर रहकर, पिछले कई दिनों से लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में कोरोना वार्ड में कार्य कर रहे थे। योगेश अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद लखनऊ के ही पिकडिली होटल में 14 दिन तक क्वारंटाईन रहें। क्वारंटाईन रहने के बाद जब वे गुरुवार को अपने घर पर वापस लौटें, तब उनका उनके घर पर भव्य स्वागत हुआ।
भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष सुधांशु सिंह ने कोरोना योद्धा योगेश विश्वकर्मा के सम्मान में तालियां बजाई। इसी के साथ मण्डल अध्यक्ष सुधांशु सिंह पत्रकार एकता वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सिंह भंडारी ने कोरोना योद्धा योगेश विश्वकर्मा को माला पहनाकर, उन पर फूलों की वर्षा भी की। पूर्व जिला पंचायत राज किशोर रावत, अधिवक्ता अमरेन्द्र प्रताप सिंह, समाजसेवी अरुणेश प्रताप सिंह (दल्लू) और समाजसेवी इकबाल अहमद (ढ़ोलू) ने भी कोरोना योद्धा योगेश विश्वकर्मा पर फूलों की माला पहनाकर और उन पल पुष्पवर्षा कर सम्मानित किया।
जब कोरोना योद्धा योगेश विश्वकर्मा अपने घर पर पहँचे, तब उनके घर वाले काफ़ी प्रसन्न हुए। इस मौके पर कोरोना योद्धा योगेश विश्वकर्मा की माता ने उनकी आरती उतारी और पिता कृष्ण कुमार विश्वकर्मा भी बहुत प्रसन्न दिखे।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…