मुजफ्फरनगर डीएम से की मांग खोले जाएँ सैलून और ब्यूटी पार्लर…
मुजफ्फरनगर सभी की दुकान लॉक डाउन 4 में खुल जाने के बाद भी उनकी दुकान न खुलने पर आज सैलून और ब्यूटी पार्लर…
संचालकों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर अपनी दुकान भी खुलवाने की मांग की है…
लॉक डाउन जब से लगा है तब से सभी व्यापारिक गतिविधि बंद है,जिनमे आवश्यक सेवा की तो शुरू से इजाजत मिल रही थी,अब लॉक डाउन में ढील मिलने पर भी अपनी दुकान न खुलने पर सैलून व ब्यूटी पार्लर संचालकों ने एक ज्ञापन देकर अपनी भी दुकान खुलवाने की मांग की है दुकानदारों ने जिला अधिकारी को दुकान खोलने के लिए एक ज्ञापन सौपा, जिसमें उन्होंने कहा कि लॉक डाउन जब से लागू हुआ, तभी से हमारी दुकानें बंद चली आ रही है जिससे रहने सहने खाने-पीने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा हम सभी रोजगार हेतु लॉकडाउन के नियमों का पूर्ण पालन करते हुए अपने सैलून व ब्यूटी पार्लर को खोलना चाहते हैं 2 महीने से सभी ब्यूटीपार्लर और सैलून बंद होने के कारण रोजी रोटी का खतरा भी मंडराने लगा है की जाए तो जाए कहां करें तो करें क्या गरीब के लिए तो सरकार मदद कर रही है हमारी तो कोई सरकार भी सुनने को तैयार नहीं इसलिए हम डीएम महोदय से चाहते हैं हमें भी व्यापार करने का अवसर मिले जिससे हम भी अपना घर परिवार चला सके और हमारे परिवार के बारे में सोचते हुए प्रशासन को जल्द से जल्द इस पर फैसला लिया जाए हम सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखते हुए अपने व्यापार को करेंगे
पत्रकार कबीर रिज़वान की रिपोर्ट…