भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के तत्वावधान में जिला प्रतिनिधि भा०ज० पा०…
बिंदादीन मौर्य के आवास पर निर्धन एवं असहाय व्यक्तियों को राशन की किट प्रदान की गई…
रायबरेली/उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के तत्वावधान में डीह ब्लॉक के टेकारी गांव में जिला प्रतिनिधि भा०ज०पा० बिंदादीन मौर्य के आवास पर निर्धन एवं असहाय व्यक्तियों को राशन की किट प्रदान की गई।जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा अभिलाष चंद्र कौशल ने कहा कि वर्तमान कोरोना जैसी संक्रामक महामारी से प्रभावित हुए समाज के विभिन्न तबकों को कोई परेशानी ना होने पाए झ्सके लिए हमारे कार्यकर्ता सदैव तत्पर हैं इस महामारी में मानवीय सहयोग करना हर व्यक्ति का धर्म होना चाहिए।इसके साथ ही उपरोक्त गांव के गणमान्य नागरिकों द्वारा पदाधिकारियों को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर जिला प्रतिनिधि भाजपा बिंदादीन मौर्य,अभिलाष कौशल जिलाअध्यक्ष,राजेश अग्रवाल जिला सहसंयोजक भाजपा व्यापारप्रकोष्ठ,जिला महामंत्री राधेश्याम सोनी,सुमित पांडे, प्रखर चौरसिया,टीनू गुप्ता,मण्डल राही महामंत्री भाजपा अरविंद अग्रहरी आदि लोग मौजूद रहे।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट…