उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह ने विभागीय अधिकारियों को कोविड-19 के प्रकोप के चलते विभिन्न राज्यों से उत्तर प्रदेश में लौट रहे प्रवासी मजदूरों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर सृजित करने के निर्देश दिये…
लखनऊ 27 मई। उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह ने विभागीय अधिकारियों को कोविड-19 के प्रकोप के चलते विभिन्न राज्यों से उत्तर प्रदेश में लौट रहे प्रवासी मजदूरों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर सृजित करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के नहरों, नालों एवं बाढ़ संबधी संरचनाओं आदि में मनरेगा के तहत अधिकतम रोजगार के अवसर प्रदान कर मजदूरों को रोजी रोटी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
जल शक्ति मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के संकल्पों के अनुसार उत्तर प्रदेश लौट रहे लाखों श्रमिकों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं में मनरेगा के माध्यम से रोजगार मुहैया कराना है। इसलिए मनरेगा योजना को सरकार के आर्थिक पैकेज मंे शामिल किया गया है। डा0 महेन्द्र सिंह कल देर रात अपने सरकारी आवास 5-ए माल एवेन्यू पर विभागयी कार्यो को मनरेगा के अन्तर्गत कराये जाने के बारे में वीडियों कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समीक्षा कर रहे थे।
बैठक में विभागीय अधिकारियों ने बताया कि सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं में अब तक 149 करोड़ रूपये लागत की 3268 कार्ययोजनाएं मनरेगा के अन्तर्गत प्रस्तावित की गयी है। इनमें से 76 पर कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है। शेष परियोजनाओं को भी शीघ्र ही ग्राम पंचायतों एवं क्षेत्र पंचायतों के श्रम बजट में शामिल कराने के पश्चात कार्य शुरू करा दिया जायेगा। इस प्रकार इन योजनाओं के अन्तर्गत लगभग 70 लाख मानव दिवस के बराबर रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
डा0 महेन्द्र सिंह ने विभिन्न जनपदों के अधिशासी अभियन्ताओं से लेकर प्रमुख अभियन्ता स्तर तक के अधिकारियांे को निर्देश दिये की कोविड महामारी के कारण लाॅकडाउन के चलते प्रवासी मजदूरों को स्थानीय स्तर पर रोजी-रोटी के साधन उपलब्ध कराया जाना राज्य सरकार की सर्वोच्चय प्राथमिकता है। इसलिए विभागीय अधिकारी पूरी मनोयोग के साथ श्रमिकों को अधिक से अधिक रोजगार सुलभ कराने के लिए हर संभव प्रयास सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि रोजगार दिलाये जाने संबधी कार्यों को पूरी गम्भरीता से लिया जाये, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही व उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
डा0 महेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रदेश की नहरों की पटरियों की मरम्मत, जंगल घास आदि की सफाई तथा सभी नहरों को साफ-सुथरा स्वरूप देकर पूरी क्षमता से चलाने योग्य बनाने के लिए सभी अभियन्तागण मनरेगा के माध्यम से कार्य के अवसर सृजित करते हुए श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं से जोड़े। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में दूसरे राज्यों से उत्तर प्रदेश में आने वाले मजदूरों को काम दिलाने के लिए सिंचाई विभाग संकल्पित हैं और अधिकारीगण माननीय मुख्यमंत्री जी के संकल्पों को जमीन पर उतारने का कार्य करे।
समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने अवगत कराया कि प्रत्येक जनपद के लिए नहरों पर मनरेगा के तहत कार्य कराये जाने के लिए एक नोडल अधिकारी नामित किया जायेगा, जो जिला प्रशासन से समन्वय करके प्रगति आदि के बारे में लगातार अनुश्रवण करेगा। इसी प्रकार विभाग के मुख्यालय पर भी मनरेगा के कार्यों के अनुश्रवण एवं धन आवंटन आदि के अनुश्रवण के लिए अधीक्षण अभियंता के नियंत्रण में एक मनरेगा सेल का गठन कर दिया गया है।
कोरोना के प्रभाव को कम से कम किये जाने हेतु मनरेगा योजना के लिए किये जा रहे प्रयासों के अतिरिक्त कोरोना से लड़ाई हेतु विभागीय अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा अपने वेतन से तीन दिन के वेतन के बराबर धनराशि लगभग 20 करोड़ से अधिक मुख्यमंत्री कोविड राहत कोष में उपलब्ध करायी गयी है।
वीडिया कान्फ्रेन्सिंग के दौरान डा0 महेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना तथा मानसून से पहले बाढ़ से बचाव संबंधी सभी तैयारियों की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये की खरीफ की फसलों की सिंचाई हेतु नहरों को पूरी क्षमता से संचालित किये जाने हेतु नहरों की सिल्ट सफाई एवं नलकूपों का संचालन सुनिश्चित किया जाये। अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ से बचाव की तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है। वर्षाकाल शुरू होने से पहले सारे कार्य पूरे कर लिये जायेंगे।
वीडिया कान्फ्रेन्सिंग में यह भी बताया गया कि जून के पहले सप्ताह से शासन स्तर के बड़े अधिकारी द्वारा बाढ़ कार्यों का मौके पर सत्यापन एवं निरीक्षण किया जायेगा। इसके अलावा जल शक्ति राज्यमंत्री मा0 श्री बलदेव सिंह औलख एवं राज्यमंत्री श्री विजय कश्यप द्वारा भी बाढ़ की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा।
वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के दौरान प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन श्री टी0 वेंकटेश, सचिव सिंचाई श्रीमती अपर्णा यू, विशेष सचिवगण के अलावा प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष श्री ए0के0 श्रीवास्तव, प्रमुख अभियंता परिकल्प एवं नियोजन श्री ए0के0 सिंह तथा प्रमुख अभियंता परियोजना श्री वी0के0 निरंजन आदि मौजूद थे।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट…