भारत में हर साल लगभग 12 बिलियन मासिक धर्म अपशिष्ट होता है एकत्रित…
27 मई 2020 भारत में लगभग 33 करोड़ से अधिक महिलाएं माहवारी से होती हैं जिसमें से 36 प्रतिशत यानि लगभग 12 करोड़ से अधिक सैनेटरी पैड का इस्तेमाल करती हैं| यदि प्रति महिला हर माह 8 पैड का प्रयोग करने का अनुमान लगाया जाए तो लगभग हर माह 100 करोड़ से अधिक अपशिष्ट पैड एकत्रित होते हैं | यही आंकड़ा बढ़कर साल में करीब 1200 करोड़ पर पहुँच जाता है।
मेनस्ट्रूअल हेल्थ अलायन्स इंडिया (एमएचएआई) की एक रिपोर्ट के अनुसार अपशिष्ट प्रबंधन की सही तरीके की जानकारी या उपलब्धता न होने की वजह से ग्रामीण स्तर पर और कई जगह शहरी क्षेत्र में इस्तेमाल किए गए पैड या कपड़े को ऐसे ही खुले में फेक देती है जो पर्यावरण के हित में नही है| वहीँ कुछ लड़कियां सही जगह न मिल पाने के कारण बहुत समय तक पैड या कपड़े का प्रयोग करती हैं जिससे उनमें संक्रमण का खतरा बना रहता है।
मासिक धर्म के दौरान प्रयोग किए जाने वाले साधन-
मासिक धर्म के दौरान तीन तरह के साधन प्रयोग किए जाते हैं-
• पुनः प्रयोग किए जाने वाले साधन जैसे कि कपड़ा, मासिक धर्म कप
• एक बार प्रयोग में लाये जाने वाले पैड, टैंपोन्स- इन साधनों में केमिकल, सुपर शोषक पॉलीमर (एसएपी) होता है ।
• एक बार प्रयोग में लाये जाने वाले पैड।
भारत में अपशिष्टसे निपटने के लिए कोई आदर्श तरीका नही है, लेकिन कुछ उपायों से हम अपशिष्ट के भार को कम कर सकते हैं –
• अपशिष्ट को कम करना- इसके लिए मासिक धर्म के दौरान ऐसे उत्पादों को अपनाना होगा जो पुनः प्रयोग में लाये जा सकते हैं ।
• अपशिष्ट को निष्फल करना-प्रयोग किए जा रहे पैड को रासायनिक उपचार एवं अन्य तकनीक से इसके हानिकारक कारकों को निष्फल कर सकते है।
• अपशिष्ट की भौतिक प्रकृति को बदलना- अपशिष्ट को जलाकर, गहरे गढ्ढे में दबाकर खाद रूप में बनाकर कचरे की संरचना को बदल सकते हैं ।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…