सुप्रसिद्ध कथावाचक अनूप ठाकुर जी महाराज द्वारा शुरू की गई एक नहीं पहल…
हरदोई/उत्तर प्रदेश जिला हरदोई के धर्म धाम असलापुर निवासी सुप्रसिद्ध कथा व्यास क्रांतिकारी गरीब सेवा फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव अनूप ठाकुर जी महाराज ने सोचा इस समय नव तपा तप रहें हैं जिसमें पंक्षी दाना पानी से परेशान होकर अपने प्राण त्याग त्याग देंते है इसलिए महाराज जी ने सोंचा मनुष्यों को तो बहुत से समाजसेवी सहयोग कर रहें हैं और पंक्षियो पर बहुत से कम लोग ध्यान दें रहें हैं परमात्मा का अंश सभी में विराजमान हैं क्यों न पक्षियों के लिए कुच्छ किया जायें क्रांतिकारी गरीब सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष के दिशा-निर्देश पर अनूप ठाकुर जी ने टीन के खाली पात्र की कीमत दस से बीस रूपए है उन्हें एकत्र करके कटवाके महाराज जी ने पंक्षियों के एक साथ दाना पानी रखने के डेढ़ सौ पात्र में दाना पानी भरकर रखवाएं और एक हजार एक पात्र रखने का विचार बनाया जिसमें उनकी धर्मपत्नी के साथ उनके परिवारी जनों का भी सहयोग हैं और कथावाचक जी ने सभी से अपील की आप अपने घर छत बालकनी में पंक्षियों के खाने पीने के लिए दाना पानी अवश्य रखें।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…