जिले में अलर्ट सूचना जारी की गई…
इटावा-: मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर ने जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों को सूचित किया है कि इटावा जनपद के सीमावर्ती प्रदेश राजस्थान और मध्य प्रदेश के रास्ते टिड्डी कीट के दल के पहुंचने की सूचना पर जिले मे अलर्ट जारी किया गया है। यह टिड्डी दल सायं लगभग 6 से 8 बजे तक बैठती है तथा सूर्य निकलने पर पुनः उड़ान भरती है। टिडडी दल पर उनके आश्रय के समय ही छिडकाव आदि करके उनसे बचाव किया जा सकता है। ऐसे समय फसलो की विशेष निगरानी की आवश्यकता है, टिड्डी दल के आक्रमण के समय धुआं करके, थाली, ढोल या टिन के डिब्बे पीटकर भी भगाया जा सकता हैं। इसके रासायनिक नियंत्रण हेतु क्लोरोपायरीफास 20 प्रति ई0सी0 या डेल्टामैथ्रिन 11 प्रति ई0सी0 , लैम्बडासायहैलाथ्रिन 5 प्रति ई0सी0 दवा प्रति लीटर पानी में घोलकर हाई वैल्यूम स्पे्रयर से स्प्रे करें। टिड्डी दल के आक्रमण की दशा में कृषि विभाग के अधिकारियों के मोबाइल नम्बर 8052582187 या 9012000859 पर तत्काल सूचना दें।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…