कोरोना वायरस की दस्तक अब गाँवो की ओर…
फखरपुर क्षेत्र के ग्राम सभा कुणासपारा के मजरा मुड़का में एक ब्यक्ति संक्रमित मिलने पर राजस्व व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर पूरे गांव को सीलकर सेनेटाइजर कराया फखरपुर(बहराइच) थाना फखरपुर क्षेत्र के ग्राम सभा कुणासपारा के मजरा मुड़का में एक ब्यक्ति संक्रमित मिलने पर राजस्व व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर पूरे गांव को सीलकर सेनेटाइजर कराया। व संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये हुए 17 ब्यक्तियों का सैम्पल भी लिया।माइक के माध्यम से ग्राम प्रधान द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम डॉ शशि भूषण यादव डॉ प्रतियुष सिंह सी एच सी अधीक्षक डॉ वकील सिद्दीकी,एनम शिल्पी श्रीवास्तव अनामिका वर्मा सी एच ओ कनक सिंह।उपजिलाधिकारी बाबूराम तहसीलदार शिव प्रसाद,फ़ूड इस्पेक्टर अनंत कुमार, पुलिस विभाग इस्पेक्टर अशोक पांडे राघवेंद्र शाही,वीरेंद्र मौर्य,शिक्षक बिलाल अंसारी नसीब आलम,मोहम्मद कलीम क़ानूगो बराती लाल वर्मा ,प्रधान मो तारीक, प्रधान प्रतिनिधि खालिद,आदि मौजूद रहे। मौके पर स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग व पुलिस टीम कैम्प कर रही है।
पत्रकार कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…