बंदर भोज व गंगा पूजन के साथ प्रकृति का आवाहन…
ऊंचाहार संक्रमण काल के दौरान जनसेवा के 62 वें दिन अभिलाष चंद कौशल जिला अध्यक्ष भाजपा ओबीसी मोर्चा एवं प्रबुद्ध जनो ने प्रकृति का आवाहन करके इस महामारी से निपटने के लिए राष्ट्रवासियों को- सामर्थ प्रदान करने की कामना की है।इस पुनीत आयोजन की अगुवाई वरिष्ठ पत्रकार व साहित्य प्रेमी गौरव अवस्थी ने किया है ।
मंगलवार को जेठ माह का तीसरा मंगलवार था।इसी दिन जेठ माह की गणेश चतुर्थी थी।वैदिक परंपराओं में यह दिन धार्मिक रूप से बड़ा महत्वपूर्ण था । इस मौके पर गौरव अवस्थी के नेतृत्व में प्रबुद्ध जनो का एक समूह क्षेत्र के राम चन्दर पुर स्थित हनुमान मंदिर पहुंचा । जहां पर हनुमान जी की पूजा अर्चना के साथ बंदरो को भोज कराया गया।इस भोज में सैकड़ों बंदर एकत्र हो गए , और वहां का दृश्य अद्भुद था।चना,मूंगफली, केला,तरबूज और रोटी का अभी बंदरों में प्रसाद ग्रहण किया।उसके बाद सभी लोग क्षेत्र के गोकना गंगा घाट पहुंचे। जहां पर पंडा जितेंद्र द्विवेदी ने पूरे विधि विधान के साथ जगत तारिणी मा गंगा का पूजन कराया।गंगा मा की आरती की गई । और सभी ने सामूहिक रूप मा भगवती और प्रकृति से महामारी से निपटने के लिए राष्ट्र वासियों को सामर्थ प्रदान करने की कामना की। इस मौके पर प्रमुख रूप से मानव सेवा संस्थान के संरक्षक शिव कुमार अग्रवाल ,भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिलाष चन्द्र कौशल ,महेंद्र अग्रवाल,सचिव रत्नेश गुप्ता,राम प्रकाश कैलाश जी,राजेन्द्र अवस्थी,जगदीश चेनानी ,राधेश्याम सोनी,हनु अग्रवाल, सुमित पांडे, प्रखर चौरसिया,अमर अग्रहरी,टीनू गुप्ता,राजेश कौशल और मनीष कौशल समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…