जिलाअधिकारी शंभू कुमार व मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान ने किया कोविड-19 एल-1 चिकित्सालय चित्तौरा का निरीक्षण…
बहराइच – जिलाधिकारी शम्भु कुमार व मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान ने कोविड-19 एल-1 चिकित्सालय चित्तौरा का निरीक्षण कर वहाॅ पर भर्ती मरीज़ों के इलाज तथा अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि भर्ती मरीज़ों का पूरा ध्यान रखा जाये और यह सुनिश्चित किया जाय कि चिकित्सक व नर्स नियमित रूप से मरीज़ों की देखभाल करते रहें और इन्हें खान-पान को लेकर किसी प्रकार की कोई समस्या न आये।
इस अवसर पर ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट प्रशिक्षु आई.ए.एस. सूरज कुमार पटेल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. सुरेश सिंह, डी.डी.एच.ई.आई.ओ. बृजेश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
पत्रकार कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…