मुजफ्फरनगर में दबंग कर रहे है नगर पालिका के तालाब पर कब्ज़ा. ईओ भी गए पुलिस भी,कब्जे की कार्यवाही अभी भी जारी…
मुजफ्फरनगर– जिले में शायद कानून का भय किसी को रह ही नहीं गया है,सरकारी जमीन पर कब्जे करने वालों के हौसले इतने बढ़ गए है कि चाहे पुलिस जाए या कोई अन्य अफसर,उन पर किसी का कोई फर्क नहीं पड़ता |
मामला थाना सिविल लाइन के कच्ची सड़क का है ,यहाँ कब्रिस्तान के पीछे नगरपालिका का एक तालाब है,जिस पर लॉक डाउन के बीच ही कुछ लोग भराव करके कब्ज़ा करने के प्रयास में है,उनके कब्जे में कोई विघ्न न आये इसलिए वहां मंदिर का भी निर्माण किया जा रहा है |
मोहल्ला वासी नरेश कुमार पाल ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर भी 15 दिन पहले शिकायत की थी लेकिन अभी तक भी कब्जे की कार्यवाही बंद नहीं हुई है |श्री पाल ने बताया कि उन्होंने नगर पालिका समेत पुलिस से भी कई बार शिकायत की है,लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है |उन्होंने बताया कि 14 मई को नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी आये भी थे,फोटो भी खींचकर ले गए थे लेकिन उसके बाद उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं की है |पुलिस भी एक-दो बार आई है लेकिन कब्ज़ा करने वालों का हौंसला इतना ज्यादा है कि अभी तक उन्होंने निर्माण जारी रखा हुआ है |
पत्रकार कबीर रिज़वान की रिपोर्ट…