महाराष्ट्र में 50 हजार केस पार, जानें टॉप 5 प्रभावित राज्यों में क्या है हाल…
देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार तेज़ी से बढ़ रहे हैं, बीते कुछ दिनों में लगातार नए मामलों का रिकॉर्ड टूट रहा है. कुल मामलों की संख्या एक लाख 38 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है, तो वहीं मौत का आंकड़ा भी चार हजार को पार कर गया है।देश में महाराष्ट्र ऐसा राज्य है,जहां सबसे अधिक केस हैं।
महाराष्ट्र में सोमवार सुबह तक 50 हजार से अधिक केस रिपोर्ट हो चुके हैं, जबकि कुल मौतों की संख्या 1635 है। इनमें से सिर्फ मुंबई में ही 30 हजार केस और लगभग एक हज़ार मौतें हुई हैं। महाराष्ट्र में बीते दिन 3 हजार से अधिक मामले सामने आए थे, तो वहीं पचास से अधिक लोगों की जान गई थी।महाराष्ट्र के बाद देश में गुजरात, तमिलनाडु और दिल्ली ऐसे राज्य हैं जहां कोरोना वायरस के केस ने रफ्तार पकड़ी है।
क्या है टॉप पांच राज्यों का हाल…
महाराष्ट्र: 50231 केस, 1635 मौत
तमिलनाडु: 16277 केस, 111 मौत
गुजरात: 14056 केस, 858 मौत
दिल्ली: 13418 केस, 261 मौत
राजस्थान: 7028 केस, 163 मौत
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…