साधु और सेवादार की हत्या करने वाला हिस्ट्रीशीटर साईंनाथ लंगोट को पुलिस ने किया गिरफ्तार…
मई सोमवार 25-5-2020 महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक साधु और उसके एक सेवादार की हत्या के मामले में पुलिस ने साईंनाथ लंगोट नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि हत्या की वजह लूट थी। आरोपी साधू के पास 70 हजार रुपए और एक लैपटॉप लेकर भागा था जो बरामद कर लिया गया है। साईंनाथ लंगोट साधु का भक्त बताया जा रहा है। वो हिस्ट्री शीटर भी रह चुका है। तेलंगाना बॉर्डर के पास से लंगोट की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस के आला अधिकारी ने बताया कि आरोपी साईंनाथ के उपर 10 साल पहले का एक हत्या का मुकदमा चल रहा है। वो भी उसी गांव का रहने वाला है जहां साधू रहता था। पुलिस ने बताया कि साधु शिवाचार्य निर्णय रुद्रप्रताप महाराज (33) और भगवान शिंदे (50) की सुबह करीब चार बजे हत्या हई थी। जब शिष्य आश्रम में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि साधु शिवाचार्य की लाश पड़ी है। उन्होंने फौरन पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब छानबीन शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि आरोपी साईंनाथ साधु के शव को उसी की गाड़ी में डालकर भागने की कोशिश कर रहा था। लेकिन उसी वक्त कार मठ के गेट से टकरा गई और आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। उसके बाद साईंनाथ गाड़ी को वहीं छोड़ दी और फरार हो गया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…