एनयूजेआई के राष्ट्रीय सचिव,उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष व ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलकान्त उपमन्यु एडवोकेट को…
दुशाला व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते कैबीनेट मंत्री चौ. लक्ष्मी नारायण, साथ हैं पूर्व विधायक चौ. लेखराज सिंह व अन्य…
मथुरा/उत्तर प्रदेश।बरसाना में कैबीनेट मंत्री चौ.लक्ष्मी नारायण ने सफाई कर्मचारी,पुलिसकर्मियों,विद्युत कर्मचारियों एवं मीडिया बंधुओं का कोरोना की वैश्विक महामारी की लड़ाई में सहयोग करने पर जोशीला स्वागत किया।कैबीनेट मंत्री चौ. लक्ष्मी नारायण ने कहा कि इस सक्रमण महामारी के दौर मेें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कोरोना से बड़ी जंग लड़ी है। बहुत जल्द ही हम सभी करोना को परास्त करने जा रहे हैं। इसमें बहुत बड़ा रौल पुलिस कर्मियों,मीडिया कर्मियों, सफाईकर्मियों, कोरोना यौद्धा आदि का रहा है। इसी क्रम में बरसाना में केबिनेट पशुधन मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने अपनी जान की चिंता किये बगैर जनपद के सभी पत्रकारों क्षेत्र के पुलिस कर्मियों स्वास्थ्य कर्मियों सफाई कर्मचारियों का दुशाला उड़ाकर स्वागत किया तथा सभी को सेनीटाईजर भेंट किया।साथ ही सभी से आग्रह स्वरुप सेनीटाईजर का उपयोग मुंह पर मास्क लगाना है,हर दो घंटे पर साबुन से हाथ धोना आवश्यक बताया मंत्री जी ने कहा कि इस वायरस से बचने के लिये एक मात्र बचाव ही जरुरी है इस लिये सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखें। बरसाना मंडल अध्यक्ष रणवीर सिंह एवं केआरएस ग्रुप का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर एनयूजेआई के राष्ट्रीय सचिव, उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष व ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलकान्त उपमन्यु एडवोकेट ने कहा कि कोरोना वायरस से बचना है तो हमें बार-बार साबुन, सैनिटाइजर से अपने हाथों को धोना होगा और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना होगा।
इस अवसर पर आज तक के जिला संवाददताता मदन गोपाल शर्मा, सहारा के धर्मेन्द्र चतुर्वेदी, ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलकान्त उपमन्यु ने मंत्री जी को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर मंत्री के छोटे भाई और पूर्व विधायक चौ. लेखराज सिंह एवं मंत्री के प्रतिनिधि चौ. मनोज फौजदार, चौ.राजवीर सिंह, प्रीतम प्रधान, जितेन्द्र सिंह क्षेत्राधिकारी गोवर्धन, बरसाना एसओ सुभाष चन्द्र पांडे, सूचना विभाग के नारायण सिंह, बरसाना मंडल अध्यक्ष रणवीर सिंह, बरसाना चेयरमैन गुलाबो देवी के प्रतिनिधि चौ.बच्चू सिंह, मदन गोपाल शर्मा,धर्मेन्द्र चतुर्वेदी, परीक्षित कौशिक,लक्ष्मण प्रसाद आदि उपस्थित थे।
वरिष्ठ पत्रकार समीम दुर्रानी की रिपोर्ट…