इंडिया अगेंस्ट कोरोना ट्रेनिंग सर्टिफिकेट प्राप्त किया पत्रकार कान्ति शरण निगम ने…
कानपुर। कोरोना डयूटी में लगे समाज सेवा की भावना से प्रेरित दबौली निवासी सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार कान्ति शरण निगम ने इंडिया अगेंस्ट कोरोना सर्टिफिकेट प्राप्त करने पर इस उपलब्धि का श्रेय कानपुर देहात के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व ए डी एम पंकज वर्मा को दिया।
उन्होंने बताया कि डीएम कानपुर देहात द्वारा उनके संरक्षण में चलाए जा रहे कोविड-19 ट्रेनिंग प्रोग्राम को सफलतापूर्वक पास करने पर यह सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है। साथ ही उन्होंने डीएम द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान से आम आदमी को कोविड-19 से बचाव हेतु सही जानकारी प्राप्त करने का एक उचित मंच बताया।
बताते चलें कि इस अवार्ड के मुख्य आयोजक राम जी दीक्षित (आईआईटी) दिल्ली, मैनेजिंग डायरेक्टर प्रभात इंजीनियरिंग कॉलेज, आयुष त्रिवेदी फाउंडर इंडिया अगेंस्ट कोरोना एवं आकाश दीक्षित को फाउंडर रहे। पत्रकार कान्ति शरण निगम ने बताया कि इनसे पूर्व उनके सामाजिक कार्यों के लिए सौ से भी अधिक प्रशस्ति पत्र विभिन्न मंत्रालयों, विभागों एवं संस्थाओं की ओर से मिले हैं।
अभी हाल ही में इन्होंने राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग भारत सरकार, ब्रेक दि स्टिगमा माई गवर्नमेंट, फाइट अगेंस्ट कोरोना – न्याय विभाग भारत सरकार आदि शपथ प्रमाण पत्र प्राप्त किए हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…