सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग के अधीन नदी में सुधार एवं कटाव निरोधक कार्यों की परियोजनाओं के तहत बडे़ निर्माण…

सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग के अधीन नदी में सुधार एवं कटाव निरोधक कार्यों की परियोजनाओं के तहत बडे़ निर्माण…
उत्तर प्रदेश के सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग के अधीन नदी में सुधार एवं कटाव निरोधक कार्यों की परियोजनाओं के तहत बडे़ निर्माण कार्य के अन्तर्गत जनपद गोंडा में घाघरा नदी के बायें तट पर सकरौर भिखारीपुर रिंग बांध पर स्परों का निर्माण एवं इनके मध्य परक्यूपाइन लगाने के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 में राज्य पोषित मद से दो करोड़ रूपये की धनराशि अवमुक्त की गयी है।
यह धनराशि प्रमुख अभियन्ता, सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग उ0प्र0 लखनऊ के निवर्तन पर रखी गयी है। इस सम्बन्ध में राज्य सरकार द्वारा 15 मई 2020 को आवश्यक शासनादेश जारी कर दिया गया है। प्रमुख अभियन्ता को आवंटित धनराशि की सूचना दस दिन के अन्दर शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट…