केंद्र व प्रदेश सरकार मजदूरों को लाने के लिए अथक प्रयासों पर संस्थान जुटा…

केंद्र व प्रदेश सरकार मजदूरों को लाने के लिए अथक प्रयासों पर संस्थान जुटा…

रामनगर/बाराबंकी कोरोना (कोविड-19) वायरस के चलते जहां केंद्र व प्रदेश सरकार मजदूरों को लाने के लिए इतने अथक प्रयासों पर संसाधन जुटा रही है तो वहीं मजदूर पैदल चलने के लिए मजबूर है। बताते चलें कस्बा रामनगर में मुनव्वर अली पुत्र मतीन अहमद ग्राम मंगरौंदा थाना टिकैतनगर का रहने वाला है जो दिल्ली से लखनऊ तक ट्रेन द्वारा तथा लखनऊ से रामनगर 60 से 65 किलोमीटर की दूरी तय करके पैदल आया। सोचने की बात तो तब है जब मुनव्वर अली से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि दिल्ली से रामनगर तक कहीं पर भी उसका टेस्ट नहीं हुआ ना ही कोई कहीं पर उसे क्वॉरेंटाइन रखा गया वह सीधे भागकर रामनगर तक आया। जिसे पुलिस 100 के सिपाही धर्म प्रताप सिंह व आकाश रामा उसे रोक लिया वहीं पर पहुंचे एडवोकेट बीडी खान ने उससे नाम पता पूछ कर दूर संचार के माध्यम से उसके परिजनों को जानकारी दी बताया इसको यहीं सुरक्षित रहने दो उसके घर वाले आ कर के ले जायेंगे।

पत्रकार शैलेन्द्र सिंह पटेल की रिपोर्ट…