जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने आज पूरे जनपद का सघन भ्रमण कर आश्रय स्थलों व लाॅकडाउन की व्यवस्थाओं का लिया जायजा…
कासगंज: कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव एवं नियंत्रण हेतु प्रतिदिन निरंतर भ्रमण व निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सुशील घुले द्वारा आज शुक्रवार को भी पूरे जनपद का सघन भ्रमण कर आश्रय स्थलों पर प्रवासी मजदूरों को 15 दिन के लिये दी जा रहीं निःशुल्क राशन किटों का निरीक्षण कर लाॅक डाउन व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने आज कासगंज, सहावर, गंजडुण्डवारा, पटियाली, दरियावगंज, अलीगंज बार्डर, सिढ़पुरा, अमांपुर का सघन भ्रमण कर लाॅकडाउन व्यवस्थाओं को परखा। नई व्यवस्था के तहत एक दिन में एक साइड की खुल रही दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के निर्देश दिये। सहावर के मुलायम सिंह इंटर कालेज तथा पटियाली के एसबीआर इण्टर कालेज में बने आश्रय स्थल पर पहुंच कर प्रवासी मजदूरों को दी जाने वाली निःशुल्क राशन किटों को खुलवा कर चैक किया।
जिलाधिकारी ने आम जनता से आह्वान किया कि सतर्कता ही बचाव है। कोरोना वायरस से बचने के लिये अपने घरों पर ही रहें। बाहर न निकलें। मास्क और सैनेटाइजर का जरूर इस्तेमाल करें। सोशल डिस्टेंस बनाये रखें।
————–
गुजरात से प्रवासी श्रमिकों को लेकर आज एक और स्पेशल ट्रेनें पहुंची कासगंज।
डीएम व एसपी की मौजूदगी में प्रवासी श्रमिकों को बसों से भेजा गया उनके घर।
कासगंज: कोविड-19 के संक्रमण के कारण लगे लाॅकडाउन में उ0प्र0 सरकार द्वारा अन्य प्रांतों में फंसे प्रवासी श्रमिकों को सुरक्षित ढंग से स्पेशल ट्रेनों द्वारा गृह जनपद लाने का क्रम निरंतर जारी है। शुक्रवार को भी गुजरात से एक हजार से अधिक प्रवासी श्रमिकों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन कासगंज रेलवे जंक्शन पहुंचीं। जहां जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह व पुलिस अधीक्षक सुशील घुले, एडीएम एके श्रीवास्तव तथा अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी की मौजूदगी में प्रवासी श्रमिकों की सोशल डिस्टेंसिंग के साथ थर्मल स्कैनिंग कराई गई। उन्हें भोजन के पैकेट और पानी की बोतलें देकर सूचीबद्व कराकर व्यवस्थित तरीके से निर्धारित रोडवेज बसों द्वारा सुरक्षित ढंग से उनके घरों को भिजवाया गया।
कासगंज रेलवे स्टेशन पर समस्त प्रशासनिक व्यवस्थाओं के लिये अधिकारी, कर्मचारियों की टीमें लगी हुई हैं। प्रत्येक जनपद के लिये अलग अलग नम्बर लिखी बसें सैनेटाइज्ड कर तैयार की गई थीं। जिनमें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ प्रवासी श्रमिकों को बैठाकर सुरक्षित ढंग उनके घरों को भेजा गया। इससे पूर्व भी राजस्थान व गुजरात से बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिकों को लेकर कई स्पेशल ट्रेनें कासगंज आ चुकी हैं। इन सभी प्रवासी श्रमिकों को रोडवेज बसों द्वारा सुरक्षित ढंग से उनके घरों पर पहुंचाया जा चुका है।
————-
नोडल अधिकारी ने कासगंज के क्वारेन्टाइन सेंटर, आश्रय स्थल एवं रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों हेतु व्यवस्थाओं को परखा।
कासगंज: कोरोना कोविड-19 महामारी के दौरान जिले में संचालित व्यवस्थाओं के पर्यवेक्षण के लिये शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी श्री बालकृष्ण त्रिपाठी आईएएस निदेशक समाज कल्याण विभाग, उ0प्र0 ने शुक्रवार को कासगंज के वीके जैन क्वारेन्टाइन सेन्टर पहुंच कर व्यवस्थाओं को देखा। यहां 60 लोग क्वारेन्टाइन किये गये हैं, उनके खानपान व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की।
तत्पश्चात शारदा जौहरी कन्या महाविद्यालय में बने आश्रय स्थल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा प्रवासी मजदूरों को दी जा रही 15 दिन की निःशुल्क राशन किटों को चैक किया। कासगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर अन्य प्रांतों से आ रहे प्रवासी मजदूरों के लिये की गई व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की।
————
जनपद न्यायालय कासगंज में अधिवक्ता व वादकारियों की सुविधा हेतु हेल्पलाइन नं0 व ईमेल आईडी जारी।
कासगंज: मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा ग्रीन, औरंेज व रेड जोन के अंतर्गत आने वाले जनपदों में भिन्न भिन्न शर्तों के अधीन वीडियो कांफ्रेंसिंग, वर्चुअल हियरिंग व सामान्य के माध्यम से न्यायालय सत्र न्यायाधीश, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, विशेष क्षेत्राधिकार वाले न्यायालय-एससी /एसटी, गैंगेस्टर एक्ट, पाॅक्सो, एनडीपीएस, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सिविल जज सी0डि0 व जू0डि0 को संचालित करने का निर्णय 22 मई 2020 से लिया गया है।
उक्त जानकारी देते हुये सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती चेतना सिंह ने बताया कि वर्तमान में जनपद कासगंज औरेंज जोन के अंतर्गत है। लाॅक डाउन की अवधि में अधिवक्तागण और वादकारियों की सुविधा के लिये हेल्पलाइन नं0 9411057887 व 8006080144 तथा 7017567514 साथ ही अति आवश्यक प्रार्थना पत्र हेतु ईमेल आईडी-डीसी कासगंज कोविड 19 एट द जीमेल डाॅट काॅम का संचालन किया गया है।
न्यायालयों में अंगीकरण जमानत आवेदन, अंतरिम/अग्रिम जमानत आवेदन, वाहन अवमुक्ति आवेदन, संक्षिप्त विचारणीय वादों धारा 173 सीआरपी के अंतर्गत आने वाली पुलिस रिपोर्ट प्राप्त करने एवं निस्तारण के सम्बन्ध में कार्यवाही, विवेचक द्वारा दिये गये आवेदन पत्रों जिसमें अभियुक्त के विरूद्व अजमानतीय वारंट, धारा 82/83 सीआरपी के अंतर्गत कार्यवाही व कथन अंतर्गत धारा 164 सीआरपीसी, जिन मामलों में बहस पूर्ण हो चुकी है, उनसे सम्बन्धित आदेा/निर्णय पारित किये जायेंगे। अन्य कार्यालय सम्बन्धी लम्बित कार्य व अन्य प्रशासनिक कार्य किये जायेंगे। न्यायिक कार्य/रिमाण्ड कार्य विचाराधीन बंदियों के सम्बन्ध में वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा किया जायेगा। यदि कोई तकनीकी वाधा उत्पन्न होती है तो अन्य विकल्प भी प्रयोग में लाये जा सकते हैं।
———-
बैठक आयोजित कर कोरोना वायरस से बचाव हेतु दी जानकारी।
कसगंज: मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं श्रीमती ज्योत्सना शर्मा जनपद न्यायाधीश कासगंज के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सभागार में जनपद न्यायालय में 22 मई से कार्यवाही होने के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया गया। श्री तालेवर सिंह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीा/त्वरित न्यायालय तथा श्रीमती चेतना सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वैश्विक बीमारी कोरोना वायरस कोविड-19 को लेकर हुये देशव्यापी लाॅकडाउन के सम्बन्ध में उपस्थित पैनल अधिवक्तागण एवं पराविधिक स्वयंसेवक गण को कोरोना वायरस से बचने के बारे में विस्तार से बताया गया तथा कहा गया कि कोरोना वायरस से हम सभी लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। बल्कि इससे लड़ने की जरूरत है। मा0राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनउ के निर्देशानुसार पैनल अधिवक्तागण को न्याय बन्धु एप के बारे में जानकारी दी गई। कोरोना वायरस से बचाव हेतु हम सभी लोग मास्क, सैनेटाइजर नियमित रूप से प्रयोग करें एवं सामाजिक दूरी दो गज का विशेष ध्यान रखें। आवश्यकतानुसार एवं विशेष परिस्थितियों में ही घर से बाहर निकलें।
————–
पत्रकार मुकेश यादव की रिपोर्ट…